9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE Admit Card 2025: राजस्थान में 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

Rajasthan Board Exam: बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि किसी छात्र के इससे कम अंक आते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा (पूरक परीक्षा) देनी होगी।

2 min read
Google source verification
RBSE Admit Card 2025

RBSE Admit Card 2025

Rajasthan Board Admit Card: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) ने 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं। बोर्ड ने BOARD MAIN EXAM 2025 लिंक पर एडमिट कार्ड अपलोड किए हैं, जहां से छात्र अपना परीक्षा केंद्र भी देख सकते हैं।

यह खबर पढ़ें:-AIIMS NORCET 8: एम्स नर्सिंग ऑफिसर भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें जरुरी तारीख, योग्यता सहित अन्य जानकारियां

Rajasthan Board Exam: बोर्ड परीक्षा की तारीखें और शेड्यूल में बदलाव


राजस्थान बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 6 मार्च 2025 से और 10वीं की परीक्षा 7 मार्च 2025 से शुरू होगी। 12वीं की परीक्षाएं 9 अप्रैल 2025 तक चलेंगी, जबकि 10वीं की परीक्षाएं 5 अप्रैल 2025 को समाप्त होंगी। इससे पहले, परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया गया था। पहले कक्षा 10 की परीक्षा 1 अप्रैल से शुरू होने वाली थी, लेकिन इसे संशोधित कर 7 मार्च से कर दिया गया। कक्षा 10 की तीसरी भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी, पंजाबी) की परीक्षा 1 अप्रैल के बजाय 4 अप्रैल को होगी। कक्षा 12 के कंप्यूटर साइंस और सूचना विज्ञान के पेपर, जो पहले 4 अप्रैल को होने थे, अब 7 अप्रैल को आयोजित किए जाएंगे।** यह बदलाव JEE Main 2025 (सेकंड सेशन) के कारण किया गया था।

RBSE Admit Card 2025: ऐसे करें एडमिट कार्ड डाउनलोड


बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं:

एडमिट कार्ड के लिए राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट** rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।


वेबसाइट के होम पेज पर “BOARD MAIN EXAM 2025” लिंक पर क्लिक करना होगा।


लॉगिन विंडो में अपनी Login ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।


अब स्क्रीन पर एडमिट कार्ड डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा।


इसके बाद डाउनलोड करके एडमिट कार्ड प्रिंट आउट निकाल लें।

Rajasthan Board Exam: पास होने के लिए कितने अंक जरूरी?


बोर्ड परीक्षा में पास होने के लिए कम से कम 33% अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। यदि किसी छात्र के इससे कम अंक आते हैं, तो उसे कंपार्टमेंट परीक्षा (पूरक परीक्षा) देनी होगी। छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर समय-समय पर अपडेट चेक करते रहें।