30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

REET 2025 के लिए आज जारी होगा एडमिट कार्ड, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड, जानें कितने नंबर पर होगा सिलेक्शन

REET Admit Card: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी।

2 min read
Google source verification
REET Admit Card

REET Admit Card

REET Admit Card: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 के लिए एडमिट कार्ड आज, 19 फरवरी 2025 को जारी किया जाएगा। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in से डाउनलोड कर सकेंगे। इस परीक्षा में 14 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, परीक्षा में भाग लेने के लिए ऑनलाइन एडमिट कार्ड डाउनलोड करना अनिवार्य होगा। REET 2025 Exam 27 और 28 फरवरी को आयोजित होगी।

REET 2025: परीक्षा की तैयारियां पूरी


राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम कर लिए हैं। परीक्षा के दौरान किसी भी गड़बड़ी को रोकने के लिए सख्त निगरानी रखी जाएगी। REET 2025 दो स्तरों पर आयोजित होगी। लेवल 1 प्राथमिक शिक्षक (कक्षा 1-5) के लिए आयोजित होगा वहीं लेवल 2 माध्यमिक शिक्षक (कक्षा 6-8) के लिए आयोजित किया जाएगा।

REET Exam 2025: परीक्षा पैटर्न में हुए हैं जरुरी बदलाव


इस बार परीक्षा में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं:
अब प्रश्नपत्र में चार के बजाय पांच उत्तर विकल्प दिए जाएंगे।
निगेटिव मार्किंग लागू की गई है, जिससे गलत उत्तर देने पर अंक कटेंगे।
यदि कोई अभ्यर्थी 10% से अधिक प्रश्नों का जवाब नहीं देता है तो उसे अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
यदि 10 तक प्रश्न छोड़े जाते हैं, तो भी निगेटिव मार्किंग लागू होगी।

REET Admit Card: ऐसे डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

एडमिट कार्ड के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

वेबसाइट के होमपेज पर REET 2024 पेज पर क्लिक करें।

अब इस पेज पर एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिलेगा।

लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन डिटेल्स भरें।

इसके बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट ले लें।

REET 2025: ये रहेगा पासिंग मार्क्स

राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (REET) 2025 में सफल होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को कम से कम 60% अंक प्राप्त करने होंगे। हालांकि, सरकार ने विभिन्न आरक्षित श्रेणियों के लिए उत्तीर्ण अंकों में छूट प्रदान की है। आदिवासी बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में रहने वाले अनुसूचित जनजाति एवं सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 36% निर्धारित किए गए हैं। साथ ही अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS)55%, विधवा एवं परित्यक्ता महिलाएं, भूतपूर्व सैनिक 50%, दिव्यांग अभ्यर्थी 40% है।

यह खबर पढ़ें:- IQ Test: भारत का इकलौता शहर, जिसे उल्टा करने पर भी नहीं बदलता उसका नाम