
REET Exam 2025
REET Exam 2025 Notification: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा(REET) की तैयारी में लगे कई लाख छात्र इससे जुड़ी अपडेट पर नजर बनाए हुए। लेकिन अभी तक रीट के आवेदन प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। इसलिए अब ऐसा लग रहा है कि आवेदन प्रक्रिया शुरू होने की तारीख में भी विलंब हो सकता है। अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बोर्ड ने नोटिफिकेशन को लेकर अपनी ओर से तैयारी पूरी कर ली है। आवेदन की तारीख पर फैसला होते ही इस परीक्षा को लेकर नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा।
कुछ दिनों पहले ही आवेदन की तारीख को लेकर जानकारी दी गई थी कि 1 दिसंबर से आवेदन प्रक्रिया शुरू की जा सकती है। लेकिन अभी तक REET Exam 2025 को लेकर कोई आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। जिससे यह लग रहा है कि आवेदन प्रक्रिया 1 दिसंबर से शुरू नहीं भी हो सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नोटिफिकेशन जारी होने के सात या दस दिन बाद आवेदन शुरू होंगे। ऐसा में 3 दिन बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू होना मुश्किल प्रतीत हो रहा है।
यह खबर भी पढ़ें:-बिना CAT क्लियर किए IIM से कर सकते हैं MBA
इस परीक्षा के अपडेट पर 10 लाख से अधिक छात्रों की निगाह है। जो बहुत बेसब्री से REET Exam Notification का इंतजार कर रहे हैं। कुछ दिन पहले राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा था कि Rajasthan REET Notification 25 नवंबर को जारी किया जाएगा। साथ ही 1 दिसंबर से शुरु आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। लेकिन अभी तक नोटिफिकेशन भी जारी नहीं किया गया है।
Published on:
28 Nov 2024 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
