9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RPF SI Physical Date 2025: आरपीएफ एसआई फिजिकल टेस्ट की तारीखें जारी, PET/PMT 22 जून से शुरू, DV भी उसी दिन

RPF SI Physical Date 2025 Announced: रेलवे भर्ती बोर्ड ने RPF SI PET/PMT परीक्षा 2025 की तारीखें जारी कर दी है। फिजिकल टेस्ट 22 जून से शुरू होंगे। जानें शेड्यूल, एडमिट कार्ड और DV डिटेल्स।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 04, 2025

RRB RPF SI Physical Test 2025 Dates OUT, rrb rpf si physical test date 2025, rpf si vacancy 2025, rrb rpf physical test details, rpf si physical date 2025 in hindi

RPF SI Physical Date 2025 (Image Source: AI)

RPF SI Physical Date: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और रेलवे सुरक्षा विशेष बल (RPSF) में सब-इंस्पेक्टर (SI) पद के लिए चयन प्रक्रिया का अगला चरण शुरू होने वाला है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने RPF SI फिजिकल टेस्ट 2025 की तारीखों का एलान कर दिया है।

कब से शुरू हो रही है फिजिकल परीक्षा?

रेलवे भर्ती बोर्ड के मुताबिक, Sub-Inspector (Executive) पद के लिए PET (Physical Efficiency Test), PMT (Physical Measurement Test) और DV (Document Verification) का आयोजन 22 जून 2025 से 2 जुलाई 2025 तक किया जाएगा। ये परीक्षाएं सुबह जल्दी होंगी इसलिए उम्मीदवारों को सुबह 4 बजे तक रिपोर्ट करना होगा।

परीक्षा स्थल (Venue) कहां है?

इस बार फिजिकल परीक्षाएं जगजीवन राम RPF एकेडमी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश में आयोजित की जाएंगी। यह एकेडमी रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की ट्रेनिंग और फिजिकल परीक्षाओं के लिए अधिकृत केंद्र है।

किन उम्मीदवारों को बुलाया गया है?

जिन उम्मीदवारों ने RPF SI CBT परीक्षा पास की है उनकी शॉर्टलिस्टेड लिस्ट RRB ने पहले ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इन्हीं उम्मीदवारों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया है।

एडमिट कार्ड (e-Call Letter) कब मिलेगा?

PET/PMT और DV में शामिल होने के लिए e-Call Letter (एडमिट कार्ड) अनिवार्य है। यह कॉल लेटर RRB की वेबसाइट पर उम्मीदवार की परीक्षा तिथि से करीब 2 हफ्ते पहले अपलोड कर दिया जाएगा। हर उम्मीदवार को इसकी जानकारी SMS और ईमेल के जरिए भी दी जाएगी। बिना कॉल लेटर के किसी भी उम्मीदवार को परीक्षा में शामिल नहीं किया जाएगा।

संबंधित खबरें

फिजिकल परीक्षा में क्या-क्या होगा?

PET (Physical Efficiency Test)

इसमें उम्मीदवारों की दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद जैसे शारीरिक कौशल की जांच होती है।

पुरुष और महिला दोनों के लिए अलग-अलग मानदंड होते हैं, जो e-Call Letter में दिए जाएंगे।

PMT (Physical Measurement Test)

इसमें आपकी लंबाई, छाती आदि की माप की जाएगी, जो पद के मानकों के अनुसार होनी चाहिए।

यह भी पढ़ें: SSC Phase 13 Notification 2025 OUT: एसएससी ने 2400 से ज्यादा पदों पर निकाली भर्ती, 10वीं-12वीं और ग्रेजुएट पास के लिए शानदार मौका

डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन (DV) भी उसी दिन

PET/PMT में सफल होने वाले उम्मीदवारों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन भी उसी दिन किया जाएगा।

इसके लिए उम्मीदवारों को अपने सभी मूल डाक्यूमेंट्स और उनकी दो-दो सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी साथ लानी होंगी।

जिनके डाक्यूमेंट्स अधूरे या गलत होंगे, उनका चयन रद्द किया जा सकता है।

RRB की सख्त चेतावनी, फर्जी कॉल्स और अफवाहों से बचें

रेलवे भर्ती बोर्ड ने उम्मीदवारों को चेतावनी दी है कि किसी भी तरह के फर्जी एजेंट या दलाल से दूर रहें।

भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह मेरिट पर आधारित है, किसी की सिफारिश या पैसे से नौकरी नहीं मिलेगी।

सारी जानकारी केवल RRB की आधिकारिक वेबसाइट से लें, सोशल मीडिया या अफवाहों पर भरोसा न करें।

यह भी पढ़ें: CSIR NET जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, csirnet.nta.ac.in से करें ऑनलाइन आवेदन