
CSIR UGC Net June 2025 (image Source: AI)
CSIR UGC Net June 2025 Application Form: CSIR UGC NET जून 2025 परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आधिकारिक सूचना जारी कर दी है। नोटिफिकेशन के साथ ही इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत भी कर दी गई है। जो उम्मीदवार रिसर्च फेलोशिप (JRF) या असिस्टेंट प्रोफेसर बनने का सपना देख रहे हैं, वे अब csirnet.nta.ac.in या csirnet.ntaonline.in पर जाकर अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन की शुरुआत - 3 जून 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 23 जून 2025
फीस भुगतान की डेडलाइन - 24 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
करेक्शन विंडो - 25 और 26 जून 2025 (रात 11:59 बजे तक)
परीक्षा तिथियां - 26, 27 और 28 जुलाई 2025
यह परीक्षा वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) कराती है और संचालन की जिम्मेदारी NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) की होती है। इसका उद्देश्य देशभर से जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और लेक्चरर/असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों के लिए योग्य उम्मीदवारों का चयन करना है। ध्यान दें, यह परीक्षा केवल साइंस और टेक्नोलॉजी से जुड़े विषयों के लिए ही मान्य होती है।
शैक्षणिक योग्यता: मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय में M.Sc. या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए। सामान्य वर्ग के लिए न्यूनतम 55% अंक आवश्यक हैं जबकि आरक्षित वर्ग को छूट मिलती है।
JRF के लिए अधिकतम उम्र 30 वर्ष (1 जुलाई 2025 तक) है।
लेक्चररशिप/असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है।
CSIR UGC NET में जिन विषयों के लिए आयोजित की जाती है, नीचे साझा किया जा रहा है।
701: केमिकल साइंस
702: अर्थ, एटमॉस्फेरिक, ओशन और प्लैनेटरी साइंस
703: लाइफ साइंस
704: मैथमैटिकल साइंस
705: फिजिकल साइंस
सभी पेपर MCQ (Multiple Choice Questions) आधारित होंगे।
परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में होगी।
भाषा का विकल्प - हिंदी और अंग्रेजी, दोनों में उपलब्ध।
आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: csirnet.ntaonline.in
'New Registration' पर क्लिक करें और रजिस्ट्रेशन पूरा करें
लॉगइन करके आवेदन फॉर्म भरें
डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा करें
आवेदन को सबमिट करके उसका प्रिंट आउट निकाल लें
अगर आप विज्ञान के क्षेत्र में रिसर्च या शिक्षण की दिशा में करियर बनाना चाहते हैं तो यह परीक्षा आपके लिए एक सुनहरा मौका है। समय रहते आवेदन करें और अपनी तैयारी शुरू कर दें।
Updated on:
04 Jun 2025 11:06 am
Published on:
04 Jun 2025 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
