शिक्षा

आरआरबी एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट एग्जाम 2025 के लिए जल्द जारी होगी सिटी इंटीमेशन स्लिप, जानें डिटेल

RRB NTPC UG Exam 2025 के लिए परीक्षा सिटी इंटीमेशन स्लिप जल्द ही जारी होने वाली है। जानें कैसे करें डाउनलोड, एडमिट कार्ड की तारीख और परीक्षा पैटर्न की पूरी जानकारी।

2 min read
Jul 27, 2025
RRB NTPC UG Exam 2025 (Image: Freepik)

RRB NTPC UG Exam 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही एनटीपीसी अंडर ग्रेजुएट परीक्षा 2025 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर सकता है। परीक्षा में शामिल होने जा रहे उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे RRB की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर नजर बनाए रखें। परीक्षा का आयोजन 7 अगस्त से 8 सितंबर 2025 के बीच देशभर के अलग-अलग तमाम परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा।

ये भी पढ़ें

Patwari Exam Date 2025: राजस्थान पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी परीक्षा

क्या होती है सिटी इंटीमेशन स्लिप? (RRB NTPC UG Exam 2025 City Intimation Slip)

सिटी स्लिप एक महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट होता है जिसमें यह जानकारी होती है कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी। इससे अभ्यर्थी समय रहते अपनी यात्रा की योजना बना सकते हैं। ध्यान रहे कि यह एडमिट कार्ड नहीं होता बल्कि सिर्फ परीक्षा शहर की जानकारी देता है।

एडमिट कार्ड कब जारी होगा? (RRB NTPC UG Exam Date 2025 Admit Card)

परीक्षा तिथि से चार दिन पहले अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे। परीक्षा केंद्र पर जाते समय उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड की प्रिंट कॉपी और एक सरकारी पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि) साथ लेकर जाना अनिवार्य होगा।

सिटी स्लिप ऐसे करें डाउनलोड

सबसे पहले rrbcdg.gov.in वेबसाइट पर जाएं।

होमपेज पर 'Exam City Slip' वाले लिंक पर क्लिक करें।

अपनी लॉगिन डिटेल (रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड/डेट ऑफ बर्थ) दर्ज करें।

आपकी सिटी स्लिप स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी।

अब आप इसे डाउनलोड करके सुरक्षित रखें।

परीक्षा का पैटर्न कैसा रहेगा? (RRB NTPC UG Exam 2025 Exam Pattern)

CBT-1 यानी पहले चरण की परीक्षा में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

जनरल अवेयरनेस: 40 प्रश्न

मैथ्स: 30 प्रश्न

जनरल इंटेलिजेंस व रीजनिंग: 30 प्रश्न

परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट (1.5 घंटे) का समय मिलेगा। परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी लागू होगी यानी हर गलत उत्तर पर 1/3 अंक की कटौती होगी।

महत्वपूर्ण सुझाव

  • अनुमान लगाकर उत्तर देने से बचें।
  • टाइम मैनेजमेंट का अभ्यास करें।
  • सिटी स्लिप और एडमिट कार्ड समय पर डाउनलोड करें।

जो भी उम्मीदवार RRB NTPC UG 2025 परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं वे सिटी स्लिप जारी होते ही उसे तुरंत डाउनलोड करें और अपनी यात्रा व तैयारी को सही दिशा में आगे बढ़ाएं।

ये भी पढ़ें

Indian Army Agniveer Result मेरिट लिस्ट ऐसे कर पाएंगे डाउनलोड, कब होगा फिजिकल?

Also Read
View All

अगली खबर