
education news in hindi, education, govt jobs, govt jobs in hindi,
गत एक जनवरी को रद्द हुई पुस्तकालय तृतीय श्रेणी भर्ती परीक्षा 2018 की नई तिथि को लेकर अभ्यर्थी असमंजस में हैं। हालांकि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा अभी तक परीक्षा के संबंध में कोई निर्णय नहीं लिया गया है। इसके चलते प्रदेश भर के 87 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी नई परीक्षा तिथि घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं। वहीं, परीक्षा कब होगी, अधिकारियों के पास इसका कोई जवाब नहीं है। अभ्यर्थी राकेश ने बताया कि परीक्षा के लिए काफी मेहनत की थी, लेकिन परीक्षा की गोपनीयता भंग हो गई और पेपर आउट हो गया।
मुख्यमंत्री से शिकायत
अभ्यर्थियों ने सीएमओ में मामले की शिकायत दी है। राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादन ने बताया कि पेपर लीक प्रकरण में अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि पेपर कहां से लीक हुआ? इसमें आखिरकार किसकी भूमिका शामिल रही। जल्दी आरोपियों को पकड़कर मामले को खुलासा हो तथा नई परीक्षा तिथि भी घोषित की जाए।
Published on:
12 Feb 2020 03:00 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
