RSMSSB RAS Mains Admit Card: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं मुख्य परीक्षा 2024 का आयोजन 17 और 18 जून को किया जाएगा। यह दो दिवसीय परीक्षा राज्यभर में 21,539 चयनित अभ्यर्थियों के लिए आयोजित की जा रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड 14 जून को जारी कर दिए गए हैं, जिन्हें आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in या एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड किया जा सकता है।
यह खबर भी पढ़ें:- NEET UG Results 2025 हुआ जारी, सीधे इस लिंक से देखें परिणाम
मुख्य परीक्षा प्रतिदिन दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी पाली दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक होगी। इस परीक्षा के लिए अजमेर में 29 और जयपुर में 48 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, यानी कुल 77 केंद्रों पर परीक्षा संपन्न होगी।
इस भर्ती प्रक्रिया के प्रारंभिक चरण में लगभग 3.75 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिनमें से 21,539 उम्मीदवार मुख्य परीक्षा के लिए योग्य पाए गए। वहीं, करीब 1,680 अभ्यर्थियों को न्यूनतम निर्धारित सीमा से कम प्रश्न हल करने के कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके अलावा दो अभ्यर्थियों का परिणाम न्यायिक प्रक्रिया के अधीन होने के कारण फिलहाल रोक दिया गया है।
इस भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत कुल 733 पदों के लिए हुई थी। लेकिन बाद में आयोग ने 17 फरवरी 2025 को एक नोटिफिकेशन जारी कर पदों की संख्या बढ़ाकर 1,096 कर दी। इनमें 428 पद राज्य सेवा के अंतर्गत और 668 पद अधीनस्थ सेवा के अंतर्गत रखे गए हैं।
Published on:
14 Jun 2025 05:13 pm