शिक्षा

RSMSSB: राजस्थान में वनरक्षक, वनपाल और प्लाटून कमांडर के 869 पदों पर वैकेंसी, जल्द शुरू होंगे आवेदन

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने RSMSSB Recruitment 2025 के तहत वनरक्षक, वनपाल और प्लाटून कमांडर समेत कुल 869 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के लिए 12वीं पास से लेकर ग्रेजुएट तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।

less than 1 minute read
Jul 18, 2025
RSMSSB Recruitment 2025 (Image: Gemini)

RSMSSB Recruitment 2025: राजस्थान में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने वन विभाग और गृह रक्षा विभाग में कुल 869 पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इन भर्तियों में वनरक्षक, वनपाल, सर्वेयर और प्लाटून कमांडर के पद शामिल हैं। इच्छुक उम्मीदवार जल्द ही जारी होने वाले विस्तृत नोटिफिकेशन के आधार पर आवेदन कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें

RPSC 2nd Grade Exam Date 2025: राजस्थान सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा की तारीखें घोषित, सितंबर में होंगे एग्जाम

वन विभाग में इतने पदों पर भर्ती

राजस्थान के वन विभाग में कुल 785 पदों पर भर्ती की जाएगी। जिसमें वनरक्षक के 483 पद, वनपाल के 259 पद और सर्वेयर के 43 पद शामिल हैं।

इन पदों के लिए फिलहाल शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी किया गया है। विस्तृत जानकारी और आवेदन की तारीखें जल्द ही RSMSSB की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएंगी।

Platoon Commander Vacancy 2025 Rajasthan: प्लाटून कमांडर भर्ती तारीख और योग्यता

प्लाटून कमांडर के 84 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 जुलाई से 21 अगस्त 2025 तक लिए जाएंगे। इस पद के लिए आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) होना जरूरी है, साथ ही उन्हें राजस्थान CET ग्रेजुएट लेवल परीक्षा पास करनी चाहिए।

आयु सीमा: 20 से 25 वर्ष

वेतनमान: पेबैंड 9300-34800, ग्रेड पे 4200 (पे मैट्रिक्स लेवल 10)

प्लाटून कमांडर भर्ती की परीक्षा 22 नवंबर 2025 को आयोजित की जाएगी।

वनपाल और वनरक्षक पद की पात्रता

वनपाल: न्यूनतम योग्यता 12वीं पास, अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष, पे मैट्रिक्स लेवल-8

वनरक्षक और सर्वेयर की योग्यता और विस्तृत जानकारी मुख्य विज्ञापन में दी जाएगी।

आवेदन शुल्क

सामान्य और क्रीमीलेयर OBC/अति पिछड़ा वर्ग - 600 रुपये

नॉन-क्रीमीलेयर OBC/SC/ST/EWS - 400 रुपये

दिव्यांगजन - 400 रुपये

कहां करें आवेदन?

सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rssb.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वन विभाग की भर्ती के लिए डिटेल्ड नोटिफिकेशन जल्द जारी होगा।

ये भी पढ़ें

MP Teacher Vacancy 2025: एमपी में सरकारी शिक्षक बनने का मौका, प्राइमरी टीचर के 13,089 पदों पर वैकेंसी, जानें योग्यता और सैलरी

Also Read
View All

अगली खबर