22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RTU : लेट हुई एग्जाम फीस, तो छह गुना वसूलेगा

RTU ने रिवाइज्ड फी स्ट्रक्चर जारी किया है।

2 min read
Google source verification

image

Jameel Ahmed Khan

Sep 19, 2017

RTU Fee Structure

RTU Exam

जयपुर। राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट और तकनीकी कोर्स में पढ़ाई कर रहे स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर है। विवि ने एग्जाम फीस देरी से जमा क राने वाले छात्रों पर भारी जुर्माना लगाने की तैयारी कर ली है। आरटीयू ने रिवाइज्ड फी स्ट्रक्चर जारी किया है। इसके अनुसार, यदि छात्र तय समय पर एग्जाम फीस जमा नहीं कराते हैं तो उन्हें छह गुना देनी होगी। हालांकि विवि ने डबल, ट्रिपल, फोर और सिक्स टाइम फीस के लिए निर्धारित तिथि भी जारी की है।

13 नवंबर तक फीस...
विवि ने ऑड सेमेस्टर के लिए एग्जाम और इम्प्रूवमेंट फॉर्म का शेड्यूल जारी किया है। इसमें बीटेक पांचवे, सातवें सेमेस्टर (मेन, बैक, मर्सी बैक) एग्जाम और लीप 2010 व इसके बाद के बैच के लिए 25 अक्टूबर तक फीस भरने को कहा है। इसके बाद 30 अक्टूबर तक डबल, 6 नवंबर तक ट्रिपल, 9 नवंबर तक फोर टाइम और 13 नवंबर तक सिक्स टाइम फीस भरनी होगी। बीआर्क तीसरे, पांचवे, सातवें और नवें (मेन, बैक, मर्सी बैक) 2007 और इसके बाद के बैच, बैचलर इन होटल मैनेजमेंट तीसरे, पांचवे, सातवें और नवें (मेन, बैक, मर्सीबैक) और इसके बाद के बैच, एमसीए पांचवें सेमेस्टर 2011 (मेन, बैक, मर्सी बैक) और इसके बाद के बैच, एमबीए तीसरे सेमेस्टर (मेन, बैक, मर्सी बैक) 2013 और बाद के बैच, एमएएम पहले तीसरे, पांचवें और सातवें (मेन, बैक) और एमआर्क थर्ड सेमेस्टर (मेन, बैक) के लिए भी यही शेड्यूल बताया है।

15 नवंबर से होंगी परीक्षाएं
राजस्थान टेक्निकल यूनिवर्सिटी (RTU) के एग्जाम कंट्रोलर प्रो. ए.के. द्विवेदी के अनुसार, यह डिसीजन फाइनेंस कमेटी और बोम के अप्रूवल के बाद लिया गया है। दरअसल, विवि की परीक्षाएं 15 नवंबर से शुरू होंगी। एेसे में दो दिन पहले तक स्टूडेंट्स को एग्जाम फॉर्म भरने की छूट दी गई है। लेकिन यदि स्टूडेंट्स लास्ट मोमेंट पर फॉर्म भरते हैं तो अतिरिक्त प्रश्न पत्र पिं्रट कराने होंगे। इससे एक्स्ट्रा रिसोर्सेज देने होंगे।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग