
Sarkari Naukri : प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बढ़िया खबर सामने आ रही है। बिहार सरकार की एक भर्ती प्रक्रिया को फिर से चालु किया गया है। बिहार विधान परिषद में असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, डाटा एंट्री ऑपरेटर और स्टेनोग्राफर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू कर दी गई है। अब इस भर्ती प्रक्रिया में 27 सितंबर तक आवेदन किए जा सकते हैं। जो भी उम्मीदवार इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होना चाहते हैं वो आधिकारिक वेबसाइट blcsrecruitment.com पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं। 18 से 27 सितंबर तक ये भर्ती प्रक्रिया चालू रहेगी।
इस भर्ती के लिए योग्यताओं की बात करें तो इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से 12वीं पास और किसी भी विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही O Level या इसके समकक्ष सर्टिफिकेट होना जरूरी है। इन सबके अलावा हिन्दी और इंग्लिश में टाइपिंग स्पीड भी इस भर्ती के लिए मांगी गई है। इस भर्ती में असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर के लिए 19 पद, डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 05 और स्टेनोग्राफर के लिए 07 पदों के लिए भर्ती की जाएगी।
इस भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार लेवल 4 से 7 के मुताबिक 25,500-1,42,400/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है। वहीं एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये तय किये गए हैं। इस भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा ली जाएगी। उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, हिन्दी/इंग्लिश टाइपिंग टेस्ट और मुख्य परीक्षा से होकर गुजरना होगा।
Updated on:
25 Sept 2024 07:51 pm
Published on:
25 Sept 2024 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
