
School Closed in Noida
School Closed: देशभर में प्रदूषण के कारण स्थिति खराब होती जा रही है। खासकर दिल्ली और इसके आसपास के शहरों की स्थिति और भी ज्यादा खराब है। इसलिए सरकारें लगातार स्कूलों को बंद करने का फैसला ले रही है। इसी खराब हवा को देखते हुए दिल्ली के पास के चार प्रमुख शहरों नोएडा, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव में स्कूलों को बंद कर दिया गया है। फिजिकल स्कूल संचालित ना होकर क्लास ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएगी।
गाजियाबाद के स्कूलों की बात करें तो गंभीर प्रदूषण को देखते हुए प्रसाशन ने गाजियाबाद में कक्षा 1 से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल ऑफलाइन तरीके से बंद करने के आदेश दिए हैं। गाजियाबाद में अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन मोड में संचालित किए जाएंगे।
ह खबर भी पढ़ें:-ये हैं भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 10 भाषाएं
नोएडा में भी प्रदूषण के कारण हालत ख़राब है, बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन ने 23 नवंबर तक जिले के सभी सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल बंद करने का आदेश दिया है। जिसमें 12वीं कक्षा तक को बंद रखा जाएगा।
नोएडा और गाजियाबाद की तरह फरीदाबाद में भी स्कूलों को बंद कर दिया गया है। वायु प्रदूषण के कारण 23 नवंबर तक इस शहर के 12वीं तक से सभी स्कूल बंद रहेंगे।
दिल्ली के सटे होने के कारण गुरुग्राम के भी स्कूलों को बंद कर दिया है। गुरुग्राम के सभी स्कूल अगले आदेश तक बंद रहेंगे। वहीं इन स्कूलों में क्लास ऑनलाइन मोड में संचालित की जाएंगी।
Bihar STET Result 2024:बिहार एसटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम
Updated on:
20 Nov 2024 02:48 pm
Published on:
19 Nov 2024 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
