
UP Board Exam 2025
UP Board Exam 2025 के लिए बोर्ड की तरफ से तैयारी की जा रही है। बोर्ड का लक्ष्य परीक्षा को कदाचार मुक्त आयोजित करवाना है। जिसके लिए यूपी बोर्ड ने कमर कस ली है। कई तरह की तैयारी बोर्ड द्वारा की जा रही है। जिसमें ऑनलाइन सीसीटीवी कैमरों से निगरानी, कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग और AI(Artificial Intelligence) से मदद शामिल है।
Bihar STET Result 2024:बिहार एसटीईटी का रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे चेक करें परिणाम
बोर्ड परीक्षा में प्रश्न पत्रों पर निगरानी रखने के लिए AI(Artificial Intelligence) का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर इसका इस्तेमाल होगा। इसके लिए सरकार की तरफ से 25 करोड़ रुपए की धनराशि की स्वीकृति भी दे दी गई है। यूपी बोर्ड के नए सचिव भगवती सिंह के अध्यक्षता में पहली बार बोर्ड परीक्षा आयोजित हो रही है। परीक्षा में किसी प्रकार का कोई कदाचार ना हो, इसके लिए पूरी तैयारी की जा रही है।
इस बार UP Board Exam 2025 में कुल 5438597 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इसमें हाई स्कूल और इंटरमीडिएट दोनों के परीक्षार्थी शामिल हैं। हाईस्कूल में 2740151 परीक्षार्थी और इंटरमीडिएट में 2698446 परीक्षार्थी शामिल होने जा रहे हैं। इस बार होने जा रहे परीक्षा के तारीखों की घोषणा नहीं हुई है। जल्द ही इस बारे में बोर्ड तारीखों की घोषणा कर देगा। साल 2024 में बोर्ड परीक्षाएं 22 फरवरी से शुरू हुई थी।
Published on:
18 Nov 2024 07:10 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
