21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रतियोगी परीक्षा में गणित के लिए अपनाएं ये शॉर्ट ट्रिक्स और फॉर्मूले

आगामी कुछ माह में आईबीपीएस और अन्य कई प्राइवेट बैंक की ओर से भिन्न-भिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले हैं।

2 min read
Google source verification

image

Deovrat Singh

Dec 29, 2017

competition exam 2018, Mathe formula, mathematics formula, shortcut tricks for Mathe,

competition exam 2018, Mathe formula, mathematics formula, shortcut tricks for Mathe,

आगामी कुछ माह में आईबीपीएस और अन्य कई प्राइवेट बैंक की ओर से भिन्न-भिन्न पदों के लिए परीक्षा का आयोजन करने वाले हैं। ऐसे में स्टूडेंट्स अपनी तैयारी को और अधिक मजबूत करने पर ध्यान दे रहे हैं। जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स व ट्रिक्स के बारे में जो तैयारी में बेहद सहायक होंगी-

गणित के लिए शॉर्ट फॉर्मूले अपनाएं
अधिकांश बच्चों के गणित में कम माक्र्स फॉमूर्लों को रटने के कारण आते हैं। हालांकि यह गलत भी नहीं है लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि फॉर्मूला सही जगह इस्तेमाल होना चाहिए। गणित के प्रश्नों को सॉल्व करने से पहले बेसिक चीजों को पूरा करें। जैसे पहाड़े, स्क्वायर, क्यूब्स आदि को फिंगरटिप्स पर याद करें। ऐसा करने से समस्या को हल करने के दौरान आपको इनके लिए पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ेगा। आपको जितने ज्यादा फॉर्मूले याद व ध्यान होंगे, उतना आपके लिए अच्छा है। तैयारी के दौरान आप गणित के हर टॉपिक से जुड़े कम से कम 10 उदाहरण वाले और 10 प्रेक्टिकल प्रश्नों का अभ्यास करें। आप प्रेक्टिस पेपर के लिए पुराने प्रश्न-पत्रों को भी आधार बना सकते हैं। इसके अलावा परीक्षा से एक हफ्ते पहले ज्यादा से ज्यादा मॉक टैस्ट पेपर ऑनलाइन या ऑफलाइन सॉल्व करें।

जनरल नॉलेज को मजबूत बनाने के तरीके
तैयारी से पहले यह जानना जरूरी है कि जनरल नॉलेज और जनरल अवेयरनेस में क्या अंतर है। जनरल नॉलेज में दुनियाभर के सभी विषय शामिल होते हैं। जिसमें उनके अस्तित्त्व से लेकर विकास और पतन की जानकारी होना जरूरी है। वहीं जनरल अवेयरनेस में परीक्षा को ध्यान में रखते हुए विशेष फील्ड की जानकारी लेनी होती है। जैसे यदि एग्जाम बैंक का है तो बैंक से जुड़ी हर बात की जानकारी होना अहम है। इसलिए यदि बात जनरल नॉलेज की हो तो इतिहास के अलावा वर्तमान की गतिविधियों पर भी ध्यान देने की जरूरत है।