
SSC GD Constable Exam 2025 : SSC GD Constable Exam 2025 की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरुरी खबर यह है कि आज यानी 14 अक्टूबर 2025 को एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2025 में आवेदन करने की अंतिम तारीख है। जो भी इच्छुक युवा इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो जल्दी आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। आवेदन SSC की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाकर किया जा सकता है।
इस परीक्षा के माध्यम से BSF, CISF, CRPF, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो जैसे विभागों में भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के माध्यम से कुल 39,481 पदों पर भर्ती की जानी है। जिसमें बीएसएफ के 15654 पद, सीआईएसएफ के 7145 पद, सीआरपीएफ के 11541 पद, एसएसबी के 819 पद पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही आईटीबीपी के 3017 पद, असम राइफल्स के 1248 पद, एसएसएफ के 35 पद और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के 22 पद पर भर्ती होगी।
इस भर्ती के लिए योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा कट-ऑफ डेट 1 जनवरी 2025 को या उससे पहले पास होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थियों की उम्र 1 जनवरी 2025 तक 18-23 साल के बीच होनी चाहिए। उम्मीदवारों के चयन के लिए परीक्षा का आयोजन तीन चरणों में किया जाएगा। जिसमें कंप्यूटर आधारित परीक्षा, शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी)/शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी) और फिर आखिर में मेडिकल टेस्ट शामिल है। इस परीक्षा का आयोजन जनवरी या फरवरी 2025 में किया जा सकता है।
Published on:
14 Oct 2024 03:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
