शिक्षा

SSC MTS 2025 के लिए आज से शुरू होंगे आवेदन, जानें पात्रता, सिलेबस, एग्जाम डेट और किस विभाग में मिलेगी नौकरी?

SSC MTS 2025 Notification आज जारी होगा। जानें पात्रता मानदंड, एग्जाम डेट और किन विभागों में मिलेगी नौकरी, डिटेल में पढ़ें पूरी जानकारी।

2 min read
Jun 26, 2025
Preparation of online examinations in colleges of Higher Education Department (Image: Gemini)

SSC MTS 2025 Notification: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। यह एसएससी की जून माह की छठी बड़ी भर्ती है जिसमें देशभर के 10वीं पास युवा उम्मीदवार भाग ले सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 24 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025 तक किया जाएगा।।

कौन-कौन कर सकता है आवेदन? (SSC MTS 2025 Eligibility Criteria)

SSC MTS और हवलदार परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।

आयु सीमा की बात करें तो, एमटीएस और हवलदार (CBN) के लिए आयु सीमा 18 से 25 वर्ष है।

हवलदार (CBIC) पद के लिए उम्मीदवार की आयु 18 से 27 वर्ष तक होनी चाहिए।

आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

किन विभागों में होती है नौकरी? (SSC MTS Department List)

SSC MTS और हवलदार पदों पर चयन होने के बाद उम्मीदवारों को अलग-अलग विभागों में नियुक्ति मिल सकती है, जिसकी जानकारी नीचे दी जा रही है।

क्रम संख्याविभाग का नाम
1केंद्रीय सचिवालय
2प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो (PIB)
3केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT)
4दूरसंचार विभाग
5केंद्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC)
6गृह मंत्रालय
7विदेश मंत्रालय
8जल शक्ति मंत्रालय
9केंद्रीय लोक निर्माण विभाग (CPWD)
10विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग
11भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
12केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड

कौन-कौन से पद होते हैं SSC MTS में?

इस भर्ती के जरिए उम्मीदवारों को चपरासी, चौकीदार, माली, स्वीपर, मेस हेल्पर, स्टोर कीपर, हेल्पर, हाउसकीपिंग स्टाफ, क्लर्क-कम-कंप्यूटर ऑपरेटर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरी क्लर्क, ऑफिस अटेंडेंट जैसे अलग-अलग ग्रुप 'C' पदों पर नियुक्त किया जाता है।

परीक्षा पैटर्न क्या होगा? (SSC MTS 2025 Exam Pattern )

परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी और दो सत्रों (Session-I और Session-II) में आयोजित की जाएगी। दोनों सत्रों में भाग लेना अनिवार्य होगा किसी एक सत्र को छोड़ने पर उम्मीदवार को अयोग्य माना जाएगा।

क्रम संख्याविषय का नाम
1रीजनिंग एबिलिटी
2न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड
3इंग्लिश लैंग्वेज
4जनरल अवेयरनेस
सिलेबस में चार सेक्शन शामिल होंगे।

क्या मिलते हैं फायदे? (SSC MTS Benefits)

SSC MTS एक स्थायी सरकारी नौकरी है जिसमें कई बेनिफिट्स शामिल हैं।

मेडिकल सुविधाएं: कर्मचारी और उनके परिवार को सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सुविधाएं मिलती हैं।

पेंशन योजना: सेवा पूरी होने के बाद पेंशन और भविष्य निधि की सुविधा मिलती है।

बीमा और सेवानिवृत्ति लाभ: दुर्घटना बीमा, वेतन बकाया और ग्रेच्युटी जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं।

कितने लोग करते हैं आवेदन?

पिछले वर्ष यानी 2024 में MTS भर्ती के लिए 57 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था जबकि केवल 11,518 पदों पर भर्ती हुई थी। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रतियोगिता कितनी जबरदस्त होती है।

Also Read
View All

अगली खबर