SSC: MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (मैट्रिकुलेशन पास) होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार) MTS के लिए 18 से 25 वर्ष तय किया गया है।
SSC MTS Notification 2025: लंबे इंतजार को खत्म करते हुए कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) और हवलदार भर्ती 2025 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया SSC की वेबसाइट ssc.gov.in और mySSC मोबाइल ऐप के माध्यम से शुरू हो चुकी है। यह भर्ती केंद्र सरकार के विभिन्न विभागों, मंत्रालयों और संगठनों में ग्रुप C लेवल की नौकरियों के लिए की जा रही है।
आवेदन शुरू होने की तिथि: 26 जून 2025
आवेदन की अंतिम तिथि: 24 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 25 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
आवेदन में सुधार करने की तिथि: 29 जुलाई से 31 जुलाई 2025 (रात 11 बजे तक)
कंप्यूटर आधारित परीक्षा की संभावित तिथि: 20 सितंबर से 24 अक्टूबर 2025
MTS पदों के लिए फिलहाल रिक्तियों की संख्या घोषित नहीं की गई है। SSC ने स्पष्ट किया है कि विभागों से रिक्तियों की जानकारी प्राप्त करने के बाद इनकी घोषणा की जाएगी। हालांकि हवलदार पद के लिए कुल 1075 पदों पर भर्ती की जाएगी।
MTS और हवलदार दोनों पदों के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं कक्षा उत्तीर्ण (मैट्रिकुलेशन पास) होना आवश्यक है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो आयु सीमा (1 अगस्त 2025 के अनुसार) MTS के लिए 18 से 25 वर्ष तय किया गया है। हवलदार के लिए 18 से 27 वर्ष है। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। SC/ST को 5 वर्ष, OBC को 3 वर्ष की छूट।
MTS
केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के दोनों सत्र – Session I और Session II के आधार पर चयन होगा।
केवल वे उम्मीदवार Session II के लिए योग्य माने जाएंगे, जो Session I में क्वालिफाई करेंगे।
हवलदार
चरण 1: कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT)
चरण 2: शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)
चरण 3: शारीरिक मानक परीक्षण (PST)
शारीरिक मापदंड – हवलदार पद:
पुरुष
ऊंचाई: न्यूनतम 157.5 सेमी
सीना: 81 सेमी (5 सेमी फुलाव आवश्यक)
दौड़: 1600 मीटर – 15 मिनट में
महिला
ऊंचाई: न्यूनतम 152 सेमी
वजन: न्यूनतम 48 किग्रा
दौड़: 1 किमी – 20 मिनट में