
RRB Group D Exam 2025 (Image Saurce: Freepik)
RRB CBT Exam Date 2025: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने ग्रुप डी 2025 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम्स के टाइम टेबल में बड़ा बदलाव किया है। जो परीक्षा पहले 1 जनवरी से 16 जनवरी 2026 के बीच होनी थी वह अब जनवरी और फरवरी 2026 में आयोजित की जाएगी। जिन अभ्यर्थियों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर नया शेड्यूल देख सकते हैं। रेलवे इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 32,348 रिक्त पदों को भरने जा रहा है। बोर्ड ने साफ किया है कि, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (SC/ST) कैटेगरी के कैंडिडेट्स को नियमानुसार फ्री स्लीपर क्लास रेलवे पास की सुविधा भी दी जाएगी।
रेलवे ग्रुप डी के एग्जाम्स अब इन तारीखों पर आयोजित होंगी।
रेलवे भर्ती बोर्ड के ऑफिशइयल नोटिफिकेशन के मुताबिक परीक्षा किस शहर में है इसकी जानकारी एग्जाम से 10 दिन पहले मिल जाएगी। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। जिन कैंडिडेट्स की परीक्षा 8 जनवरी को है वे 3 या 4 जनवरी, 2025 से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
ग्रुप डी की कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) के लिए उम्मीदवारों को 90 मिनट का समय मिलेगा। इसमें कुल 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सही जवाब पर 1 नंबर मिलेगा लेकिन गलत जवाब देने पर 0.33 नंबर काट लिए जाएंगे। पास होने के लिए जनरल और EWS कैटेगरी के लिए 40% अंक वहीं ओबीसी, एससी और एसटी कैटेगरी के लिए 30% अंक लाना जरूरी है।
परीक्षा में कैंडिडेट्स की योग्यता परखने के लिए गणित, जनरल इंटेलिजेंस एंड रीजनिंग, सामान्य विज्ञान, जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स जैसे विषयों से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा के तहत ट्रैक मेंटेनर्स ग्रेड-IV, असिस्टेंट पॉइंट्समैन और इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल व सिग्नल एंड टेलीकम्युनिकेशन जैसे तकनीकी विभागों में खाली पदों को भरा जाएगा।
Published on:
25 Dec 2025 03:21 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
