12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Study Abroad: क्या आपको पता है इस पड़ोसी देश में भारत से बेहतर होती है MBBS की पढ़ाई

Study Abroad: हर साल बड़ी संख्या में इंडियन स्टूडेंट्स बांग्लादेश जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि युवा क्या पढ़ने बांग्लादेश जाते हैं? आइए, जानते हैं-

2 min read
Google source verification
Study Abroad

Study Abroad: भारत में कई ऐसे छात्र हैं जो हर साल पढ़ाई करने के लिए विदेश का रुख करते हैं। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में कोई न कोई एक कोर्स मशहूर है, जिसके लिए हर साल उस देश में दुनियाभर के लाखों छात्र पहुंचते हैं। बात करें बांग्लादेश कि तो इस पड़ोसी देश को भी भारतीय छात्र चुनते हैं। हर साल बड़ी संख्या में इंडियन स्टूडेंट्स बांग्लादेश जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि युवा इस देश को क्यों चुनते हैं?

भारतीय छात्र बांग्लादेश क्यों जाते हैं? (MBBS In Bangladesh)

  • बांग्लादेश भारत के काफी नजदीक है, जिससे आना-जाना काफी आसान हो जाता है।
  • दूसरा बड़ा रीजन है कि बांग्लादेश में रहने का खर्च अन्य देशों के मुकाबले कम है।
  • भारत में मेडिकल सीट्स कम हैं।
  • यहां पर मेडिकल का कोर्स करीब 30-40 लाख में पूरा हो जाता है। यहां मेडिकल की बैचलर्स डिग्री 5 सालों की है और एक साल का इंटर्नशिप पीरियड है।
  • बांग्लादेश के मेडिकल कॉलेज में दाखिला लेना भारत के कॉलेजों के मुकाबले आसान है। बांग्लादेश में पात्रता पीसीबी (PCB) विषयों के साथ कम से कम 50 परसेंट अंकों से 12वीं पास और नीट क्वालीफाई होना है।
  • भारत और बांग्लादेश के कल्चर में बहुत फर्क नहीं है और अगर आपको थोड़ी-बहुत बंगाली आती है तो आप वहां भी अच्छे से रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें- एनटीए ने जारी किया NEET UG का संशोधित स्कोर कार्ड, इस डायरेक्ट लिंक की मदद से देखें अपना रिजल्ट

हर साल इतने छात्र जाते हैं बांग्लादेश (Study Abroad) 

मालूम हो कि हर साल बड़ी संख्या में भारतीय छात्र MBBS की पढ़ाई करने के लिए बांग्लादेश जाते हैं। साल 2022 की बात करें तो भारत सरकार द्वारा दिए गए डाटा के मुताबिक, 9308 कैंडिडेट्स भारत से बांग्लादेश गए। इनमें से 922 ने फॉरेन मेडिकल ग्रेजुएशन परीक्षा में भी हिस्सा लिया। एक अनुमानित संख्या देखें अगर तो हर साल 10 हजार के करीब भारतीय छात्र एमबीबीएस के लिए पड़ोसी देश जाते हैं।