Success Story: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने हाल ही में 69वीं संयुक्त प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है। इसमें एक से एक होनहार कैंडिडेट्स ने सफलता हासिल की है। कुछ ऐसे कैंडिडेट्स भी हैं, जिनके संघर्ष की कहानी सुनकर आप खुद को भावुक होने से रोक नहीं पाएंगे। कुछ की कहानी से हजारों युवा प्रेरणा ले सकते हैं। ऐसी ही एक कैंडिडेट हैं, ब्यूटी कुमारी। ब्यूटी बिहार (Bihar News)के पूर्णिया जिले की रहने वाली हैं और उनके पिता किसान हैं।
ब्यूटी के पिता प्रमोद यादव पेशे से किसान हैं। उन्होंने अपनी बेटी को पढ़ाने के लिए जी तोड़ मेहनत की। लेकिन कभी पैसे को शिक्षा के आड़े नहीं आने दिया। फल स्वरूप बेटी ने भी रात दिन मेहनत करके BPSC परीक्षा में रिजल्ट दिया। ब्यूटी ने अपने पहले ही प्रयास में 112वीं रैंक के साथ बीपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करके सभी को गौरवान्वित किया है।
ब्यूटी बचपन से ही पढ़ने में तेज थी। वे रोजाना 8 घंटे पढ़ाई करती थी। इससे पहले वे दो बार UPSC CSE परीक्षा भी दे चुकी हैं। लेकिन दोनों ही बार उनके हाथ असफलता लगी। हालांकि, यूपीएससी की तैयारी करते हुए उनका बेस मजबूत हो गया और उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में बीपीएससी परीक्षा क्रैक कर ली। ब्यूटी का कहना है कि वे इसके बाद भी यूपीएससी परीक्षा में बैठना चाहेंगी।
ब्यूटी की मां का कहना है कि वे लोग शिक्षा के महत्व को समझते हैं। यही कारण है कि उन्होंने हर संभव प्रयास किया कि उनकी बेटी अच्छी शिक्षा हासिल कर सके। ब्यूटी के पिता ने बेटी की पढ़ाई के लिए अपनी 10 कट्ठा जमीन बेच दी। इस पैसे को बेटी की पढ़ाई में लगा दिया।
Published on:
09 Dec 2024 03:36 pm