29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Exclusive: CBSE की टॉपर ने बताई अपनी स्ट्रैटजी, अच्छे अंक के लिए इन किताबों से करें बोर्ड परीक्षा की तैयारी

Exam Tips By CBSE 10th Topper: सीबीएसई परीक्षा में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली श्लेषा पांडेय का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के लिए NCERT से बेहतर कुछ भी नहीं।

3 min read
Google source verification
Exam Tips By CBSE 10th Topper

Exam Tips By CBSE 10th Topper: सीबीएसई परीक्षा में 10वीं कक्षा में टॉप करने वाली श्लेषा पांडेय का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के लिए एनसीईआरटी से बेहतर कुछ भी नहीं है। श्लेषा पांडेय जयपुर की रहने वाली हैं और उनकी पढ़ाई एक निजी स्कूल से हुई है। उन्होंने इस साल CBSE 10th Result 2024 में 96.8 प्रतिशत हासिल किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि उनकी स्ट्रैटजी क्या रही थी और उन्होंने किस तरह बोर्ड परीक्षा की तैयारी की थी। 

एनसीईआरटी की किताब पर दिया था जोर (NCERT Books)

श्लेषा ने पत्रिकाकी एजुकेशन जर्नलिस्ट शांभवी शिवानी से बताया कि उन्होंने बीते वर्ष यानी कि 2023 में नवंबर से ही NCERT बुक्स का रिवीजन शुरू कर दिया था। श्लेषा ने कहा कि मैथ्स और साइंस विषय के लिए एनसीईआरटी किताब (NCERT Books) के साथ-साथ साइड बुक से भी पढ़ें। वहीं सोशल साइंस और लैंग्वेज विषय के लिए टीचर्स के नोट्स और NCERT बुक ही पर्याप्त हैं। उन्होंने बताया कि वे नवंबर से ही NCERT Booksके हर चैप्टर को दो-दो बार पढ़ती थी। रीडिंग से कॉन्सेप्ट क्लियर होता है।  

यह भी पढ़ें- राजस्थान का होनहार बेटा! हिंदी मीडियम से की पढ़ाई, 12वीं में 93.6%, इस तरह क्रैक कर ली NEET UG परीक्षा

पिछले साल के सवाल जरूर बनाएं (Exam Tips By Topper)

वहीं श्लेषा ने कहा कि PYQs (Previous Year Questions) बनाने से तैयारी पक्की हो जाती है। मैंने दिसंबर महीने से पिछले साल का प्रश्न हल करना शुरू कर दिया था। मैंने लगभग 10 सालों का प्रश्न हल किया था। सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर और पिछले साल के प्रश्न पत्र अपलोड कर दिया जाता है। छात्र यहां से इसे डाउनलोड कर सकते हैं। 

स्कूल के बाद 3-4 घंटे की पढ़ाई (How To Prepare For Board Exams Class 10)

श्लेषा ने कहा कि वे रोजाना स्कूल से आने के बाद 3-4 घंटे की पढ़ाई करती थी। बोर्ड परीक्षा नजदीक आने पर इसके अलावा 1 घंटे रिवीजन भी किया करती थी। उन्होंने कहा वे शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक पढ़ाई करती थी। इसके बाद 10-11 बजे रात के एक घंटे रिवीजन करती थी। श्लेषा ने कहा कि वे कभी एक लगातार दो टफ विषय नहीं चुनती थी जैसे 3 घंटे मैथ्स की पढ़ाई की तो एक घंटे अंग्रेजी या हिंदी की पढ़ाई करती थी। उन्होंने इसी फॉर्मूले पर बोर्ड परीक्षा की तैयारी की है। 

यह भी पढ़ें- IAS बनने के लिए दिया था IPS पद से रीजाइन, फिर हुआ वो जो सोच नहीं पाएंगे आप…

10वीं कक्षा में किया था टॉप (CBSE 10th Topper)

सीबीएसई 2024 का रिजल्ट जारी होने के बाद राजस्थान पत्रिका से बातचीत में श्लेषा ने बताया था कि मैथ्स के प्री बोर्ड में उन्हें बहुत कम अंक आए थे। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मुख्य परीक्षा की तैयारी जम कर की। सीबीएसई टॉपर का बातचीत आधारित साक्षात्कार पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।