6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Success Story: जब गर्लफ्रेंड के कहने पर छोड़ दी विदेश की नौकरी, UPSC टॉप करने के बाद प्यार से हटाया पर्दा

IAS Success Story: कनिष्क कटारिया 2018 में यूपीएससी क्रैक करने से पहले बैंगलोर में डेटा वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे थे। आइए, जानते हैं उनकी सक्सेस स्टोरी-

2 min read
Google source verification
Kanishak Kataria Success Story

IAS Success Story: कनिष्क कटारिया 2018 में यूपीएससी क्रैक करने से पहले बैंगलोर में डेटा वैज्ञानिक के रूप में काम कर रहे थे। लेकिन फिर जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जब उन्होंने सिविल सेवा के लिए नौकरी कुर्बान कर दी। हालांकि, ये उनके लिए इतना आसान नहीं था। लेकिन नौकरी छोड़कर सिविल सेवा में करियर बनाने के फैसले में उनकी गर्लफ्रेंड ने उनका पूरा सहयोग किया। वैलेंटाइन वीक स्पेशल(Valentine Week Special) सीरीज में आज जानेंगे IAS कनिष्क की सक्सेस स्टोरी-

जयपुर के रहने वाले हैं कनिष्क

कनिष्क कटारिया राजस्थान की राजधानी जयपुर के रहने वाले हैं। उनके परिवार में एक नहीं कई सिविल सेवक हैं। कनिष्क की ही तरह उनके पिता और चाचा भी सिविल सेवा में हैं। कनिष्क ने स्कूली शिक्षा कोटा के सेंट पॉल सीनियर सेकेंडरी स्कूल से हासिल की है। इसके बाद 2010 में उन्होंने IIT JEE क्रैक किया और फिर पढ़ाई के लिए आईआईटी बॉम्बे चले गए। कनिष्क ने 2014 में अपनी इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल कर ली। 

यह भी पढ़ें- इन देशों में मिलती है शिक्षकों को सबसे ज्यादा सैलरी | Teachers Salary

विदेश से आया नौकरी का ऑफर (Kanishak Kataria)

कनिष्क ने जब IIT Bombay से अपनी पढ़ाई पूरी की तो उन्हें विदेश से शानदार नौकरी का ऑफर आ गया। उन्हें 1 करोड़ के सालाना पैकज वाली नौकरी ऑफर की गई। कनिष्क ने कुछ दिन नौकरी की और फिर एक दिन अचानक इस्तीफा देकर भारत लौट आए। यहां आकर यूपीएससी सीएसई परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी। कनिष्क ने अपने पहले प्रयास में परीक्षा टॉप कर लिया और AIR प्रथम रैंक के साथ IAS कैडर हासिल किया।

यह भी पढ़ें- Success Story: फिल्मी है इस IPS के संघर्ष की कहानी, अफसर प्रेमिका ने की पढ़ाई में मदद

यूपीएससी क्रैक करने के बाद प्यार से हटा पर्दा

कनिष्क जब IAS बने तो उनकी लव स्टोरी से पर्दा हटा। IAS बनने के बाद कनिष्क ने मीडिया में खुलकर बताया कि इस कामयाबी को हासिल करने में उनकी गर्लफ्रेंड सोनल ने उन्हें काफी सहायता की है। यही कारण था कि वे प्रथम प्रयास में ही सफलता हासिल कर पाए।

यह भी पढ़ें- सिर्फ कोचिंग ही नहीं ये यूनिवर्सिटी भी है Kota की पहचान

कौन हैं कनिष्क कटारिया की गर्लफ्रेंड? 

आईएएस कनिष्क कटारिया और सोनल चौहान (Sonal Chouhan) की मुलाकात आईआईटी बॉम्बे में हुई थी। दोनों ने एक ही संस्थान से पढ़ाई की है। इसके बाद दोनों ने जापान में नौकरी की। हालांकि, नौकरी में मन नहीं लगने पर कनिष्क भारत लौट आए और यूपीएससी क्रैक कर लिया। मसूरी में ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सोनल और कनिष्क ने शादी कर ली। शादी के बाद सोनल ने भी जापान की नौकरी छोड़ दी और अभी वे भारत में खुद की कंपनी चलाती हैं। इन दोनों की लव स्टोरी लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा है। सोनल और कनिष्क के समर्पण, भरोसे और त्याग ने कनिष्क कटारिया को उनकी मंजिल हासिल करने में मदद की। 


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग