
IIT Courses: सभी इंजीनियरिंग करने वालों की पहली पसंद IIT होती है। लेकिन यहां दाखिला पाने के लिए छात्रों को JEE Mains और JEE Advanced परीक्षा पास करनी होती है। बिना इस परीक्षा को पास किए आप आईआईटी में नहीं पढ़ सकते हैं। हालांकि, अब आईआईटी ने कई ऐसे कोर्स इंट्रोड्यूस किया है, जिसमें दाखिला लेने के लिए आपको जेईई एंट्रेंस एग्जाम क्रैक करने की जरूरत नहीं। ऐसा ही एक कोर्स है डाटा साइंस, जिसके लिए आवेदन मांगे गए हैं।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मद्रास 15 सितंबर, 2024 को आईआईटी मद्रास (IIT Madras) डेटा साइंस एडमिशन 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगा। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार जल्द अप्लाई करें। IITM BS डिग्री कोर्स के लिए IIT मद्रास की आधिकारिक वेबसाइट iitm.ac.in के जरिए अप्लाई कर सकते हैं। परीक्षा 27 अक्टूबर 2024 को आयोजित की जाएगी। वहीं इसका परिणाम 1 नवंबर 2024 को जारी किया जाएगा।
ऐसे छात्र जिनके पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं की डिग्री या समकक्ष डिग्री हो, वे इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आयु व शैक्षणिक पृष्ठभूमि के लिए कोई विशेष दिशा-निर्देश निर्धारित नहीं किए गए हैं। स्कूली छात्र जो अपनी कक्षा 11वीं की अंतिम परीक्षा दे चुके हैं, वे अपने ग्रुप/स्ट्रीम/बोर्ड की परवाह किए बिना आवेदन कर सकते हैं, जो योग्य हैं वे कक्षा 12वीं पास करने के बाद इस प्रोग्राम में शामिल हो सकते हैं।
जहां सामान्य श्रेणी/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 3000 रुपये है। वहीं एससी/एसटी श्रेणी/पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1500 रुपये है जबकि एससी/एसटी कैटेगरी के पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये है। बता दें, 40 प्रतिशत से ज्यादा विकलंगता वाले कैंडिडेट्स को ही पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के लिए गिना जाएगा। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन मोड में होगा।
Published on:
01 Sept 2024 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
