
Tamil Nadu 12th Board Exam
Tamil Nadu 12th Board Exam Postpond: कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने भी 12वीं की थ्योरी की परीक्षा स्थगित कर दी है। 12वीं बोर्ड की परीक्षा तीन मई से शुरू होनी थी। दूसरी तरफ सरकार के फैसले के मुताबिक शुक्रवार से शुरू हुई 12वीं की प्रैक्टिकल परीक्षाएं अपने शेड्यूल के मुताबिक जारी रहेंगी। वे स्कूल जो कंटेंटमेंट जोन में हैं उन्हें दूसरे स्कूलों में परीक्षा आयोजित करने की व्यवस्था करने को कहा गया है।
12वीं बोर्ड की परीक्षा को लेकर तमिलनाडु सरकार की ओर से कहा गया है कि राज्य बोर्ड की कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। इसके बावजूद प्रैक्टिकल परीक्षाएं निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जाएंगी। तमिलनाडु सरकार की 3 से 21 मई, 2021 तक तमिलनाडु बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं आयोजित करने की योजना थी। सरकार ने ताजा आदेश में यह भी कहा है कि विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य सभी शैक्षणिक संस्थानों को सभी कक्षाओं और परीक्षाओं को केवल ऑनलाइन आयोजित करना चाहिए। वहीं कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने समर कैंप पर भी प्रतिबंध लगा दिया है।
सरकार ने 10वीं बोर्ड की परीक्षा पहले ही रद्द कर दी थी
Tamil Nadu 12th Board Exam Postpond: बता दें कि तमिलनाडु सरकार ने इससे पहले कक्षा 10 की परीक्षा रद्द कर दी थी। साथ ही सभी छात्रों को अगले क्लास में प्रमोट भी कर दिया था। केंद्र सरकार ने भी हाल ही में सीबीएसई की 10वीं की परीक्षा को रद्द और 12वीं की परीक्षाओं को स्थगित कर दिया था। इसके साथ ही बीते दिन जेईई (मेन) 2021 को भी स्थगित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, दिल्ली सरकार ने नाइट कफ्र्यू को 26 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है।
Web Title: Tamil Nadu 12th Board Exam Postpond Amid Covid-19 Second Wave
Updated on:
19 Apr 2021 03:12 pm
Published on:
19 Apr 2021 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
