शिक्षा

Tamil Nadu 12th Results 2020 जारी, एक ही क्लिक में यहां से करें चेक

Tamil Nadu 12th Results 2020 : परीक्षा निदेशाय ने मार्च 2020 में आयोजित परीक्षा के परिणाम आज, गुरुवार 16 जुलाई, 2020 को dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in पर जारी कर दिए हैं।

less than 1 minute read
Jul 16, 2020
TN 12th Results 2020

Tamil Nadu 12th Results 2020 : परीक्षा निदेशाय ने मार्च 2020 में आयोजित परीक्षा के परिणाम आज, गुरुवार 16 जुलाई, 2020 को dge.tn.gov.in, dge1.tn.nic.in, tnresults.nic.in पर जारी कर दिए हैं। तमिलनाडु कक्षा 12 की परीक्षा के लिए कुल 7,99,717 छात्र उपस्थित हुए, इस वर्ष 2020 में तमिलनाडु प्लस 2 परीक्षा में उत्तीर्ण प्रतिशत 92.3% है। हालांकि, पिछले साल यह प्रतिशत 91.3% था।

Tamil Nadu 12th Results 2020 डाउनलोड करने के यहाँ क्लिक करें।

तमिलनाडु कक्षा 12वीं की परीक्षा 02 मार्च, 2020 को भाषा विषय के पेपर के साथ शुरू हुई थी। नए और पुराने पाठ्यक्रम के लिए परीक्षा एक ही दिन हुई। उत्तर पुस्तिकाओं की जांच 27 मई को शुरू हुई थी।

ऐसे चेक करें परिणाम
विद्यार्थी सबसे पहले बोर्ड परीक्षा निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट, dge.tn.gov.in पर जाएं। इसके बाद होम पेज पर HSE II Year परिणाम पर क्लिक करें। आगे टैब में अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें। जानकारी भरकर सबमिट करने के साथ ही परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे, जिन्हे डाउनलोड या प्रिंट ले सकते हैं।

Published on:
16 Jul 2020 10:42 am
Also Read
View All

अगली खबर