8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Dual Degree: इस तारीख से पहले की दो डिग्रियां भी होंगी वैध, UGC ने बदले नियम

UGC ने 2025 में बड़ा फैसला लेते हुए 2022 से पहले एक साथ ली गई दोहरी डिग्रियों (Dual Degree) को वैध घोषित कर दिया है। जानें क्या हैं नए नियम और किन शर्तों पर मान्यता मिलेगी।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 09, 2025

dual degree in india, Dual Degree , Dual Degree UGC, dual degree in india ugc, dual degree latest news, dual degree news, UGC Dual Degree new guidelines

Dual Degree UGC (Image Source: AI Genrated)

Dual Degree UGC: University Grants Commission (UGC) ने छात्रों को बड़ी राहत देते हुए दोहरी डिग्री (Dual Degree) को लेकर अपने पुराने दिशा-निर्देशों में बदलाव किया है। अब 2022 से पहले एक साथ हासिल की गई दो डिग्रियों को भी वैध माना जाएगा, बशर्ते डिग्री प्राप्त करने की प्रक्रिया UGC के मानकों के अनुरूप हो।

क्या है पूरा मामला?

13 अप्रैल 2022 को UGC ने एक नोटिफिकेशन जारी कर यह स्पष्ट किया था कि छात्र एक साथ दो डिग्रियां ले सकते हैं, लेकिन यह सुविधा सिर्फ उस तारीख के बाद से लागू मानी जाएगी। यानि 13 अप्रैल 2022 से पहले एक साथ ली गई डिग्रियों को अवैध माना गया था।

UGC की उस गाइडलाइंस के अनुसार, 13 अप्रैल 2022 के पहले अगर किसी छात्र ने एक साथ दो डिग्रियां ली हैं तो वे मान्य नहीं होंगी और न ही छात्र उसके आधार पर किसी तरह का बेनिफिट मांग सकते हैं।

अब क्या बदला है?

UGC ने 3 अप्रैल 2025 को अपनी बैठक में इस पुराने नियम में बदलाव का निर्णय लिया। इसके बाद 5 जून 2025 को नई संशोधित गाइडलाइंस जारी की गई। अब नए नियमों के मुताबिक, अगर छात्र ने 13 अप्रैल 2022 से पहले भी दो डिग्रियां एक साथ ली हैं और वह UGC के मानकों का पालन करते हुए ली गई हैं, तो उन्हें मान्यता दी जाएगी।

यह भी पढ़ें: IGNOU June 2025 TEE: 12 जून से दो शिफ्ट में एग्जाम, कोविड गाइडलाइन का रखें ध्यान, यहां देखें सभी दिशा निर्देश

किन शर्तों पर मान्य होंगी दो डिग्रियां?

UGC के अनुसार, एक साथ दो डिग्रियां लेने के लिए कुछ शर्तों का पालन जरूरी है।

दोनों पाठ्यक्रमों का समय आपस में टकराना नहीं चाहिए।

छात्र दोनों कोर्स फिजिकल मोड में कर सकते हैं लेकिन क्लास का समय अलग होना चाहिए।

एक कोर्स फिजिकल और दूसरा डिस्टेंस या ऑनलाइन मोड में भी किया जा सकता है।

छात्रों के लिए क्यों है ये राहत?

इस संशोधन से उन हजारों छात्रों को राहत मिलेगी जिन्होंने 2022 से पहले ही एक साथ दो डिग्रियां पूरी की थीं और उन्हें मान्यता को लेकर चिंता थी। अब वे डिग्रियां भी वैध मानी जाएंगी, जिससे रोजगार और उच्च शिक्षा जैसे अवसरों पर कोई बाधा नहीं आएगी।

यह भी पढ़ें: UPSC CSE Prelims Result 2025: जल्द जारी हो सकता है UPSC प्रीलिम्स परीक्षा का रिजल्ट, इस वेबसाइट की मदद से देखें