8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फेक इंटर्नशिप स्कैम को लेकर UGC ने जारी किया नोटिस, कहा- सिर्फ सरकारी पोर्टल पर करें भरोसा 

UGC Fake Internship Notice: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) चीफ एम जदगेश फेक इंटर्नशिप से जुड़ी एक जानकारी साझा की है। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप के लिए केवल राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना, एनएटीएस और सरकारी पोर्टल पर भरोसा करना चाहिए।

less than 1 minute read
Google source verification
UGC Fake Internship Notice

UGC Fake Internship Notice: विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) चीफ एम जदगेश फेक इंटर्नशिप से जुड़ी एक जानकारी साझा की है। यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि किसी भी कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप के लिए केवल राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना, एनएटीएस और सरकारी पोर्टल पर भरोसा करना चाहिए। अन्य किसी भी तरह की फेक नोटिस पर भरोसा न करें।

क्या है NATS?

NATS युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिए भारत सरकार की मुख्य पहलों में से एक है। एनएटीएस का फुलफॉर्म है ‘राष्ट्रीय प्रशिक्षुता प्रशिक्षण योजना’। 1973 संशोधित अपरेंटिस अधिनियम, 1961 की शर्तों के तहत, NATS स्नातक, डिप्लोमा और व्यावसायिक प्रमाणपत्र धारकों को हाथों-हाथ सर्टिफिकेट प्रदान करता है। ओजीटी (On the Job Training) आधार पर कौशल विकास के अवसर भी मिलते हैं।

यह भी पढ़ें- IIT Madras से करना है कंप्यूटर साइंस में इंजीनियरिंग? यहां देखें कटऑफ और एडमिशन प्रक्रिया

इंटर्नशिप के जरिए प्रोफेशनल के साथ मिलकर स्क्लिस विकसित किया जा सकता है। इंटर्नशिप सीखने और साथ ही कमाई का दोहरा मौका प्रदान करता है। भारत की कई बड़ी कंपनी आज के समय में इंटर्नशिप प्रोग्राम कराती है। वहीं कई कॉलेज व संस्थान भी शॉर्ट टर्म इंटर्नशिप प्रोग्राम कराते हैं।

इंटर्नशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम 

यूजीसी हमेशा से कॉलेज स्टूडेंट्स को इंटर्नशिप कराने जाने के पक्ष में रहा है। यूजीसी का मानना है कि कॉलेज स्टूडेंट्स के लिए विषय के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी जरूरी है। नई शिक्षा नीति के तहत यूजीसी ने तीन वर्षीय यूजी तथा चार वर्षीय यूजी डिग्री (ऑनर्स) कोर्स में इंटर्नशिप चौथे सेमेस्टर के बाद होगी। जबकि चार वर्षीय यूजी डिग्री ऑनर्स व रिसर्च कोर्स के स्टूडेंट्स को चौथे व आठवें सेमेस्टर में इंटर्नशिप का नियम है। इंटर्नशिप के लिए स्कोर कार्ड भी दिया जाता है।  


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग