
IIT Madras Cut Off Computer Science: आईआईटी से पढ़ाई करना हर युवा का सपना होता है। खासकर बात जब IIT Madras से पढ़ाई करने की आती है तो हर छात्र चाहते हैं कि जी तोड़ मेहनत करके सफलता हासिल कर लें। लेकिन आपको बता दें कि आईआईटी मद्रास में दाखिला मिलना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए पहले जेईई मेन्स और जेईई एडवांस परीक्षा में सफलता हासिल करनी होगी। दोनों ही परीक्षा में बेहतर स्कोर करने के बाद भी आप किसी भी आईआईटी संस्थान में दाखिला पा सकते हैं। हालांकि, सिर्फ स्कोर ही काफी नहीं है बल्कि कटऑफ भी कई हद तक IIT कॉलेज में मिलने वाले एडमिशन को प्रभावित करता है।
आईआईटी मद्रास जेईई एडवांस्ड सीएसई शाखा के लिए आवश्यक अंक 150 से 200 (80 - 90% अंक) हैं। सीएसई के लिए प्रारंभिक रैंक 76 है और समापन रैंक 159 है। ईईई, सिविल, मैकेनिकल जैसी अन्य मुख्य शाखाओं के लिए उम्मीदवारों को 1500 से 3000 (60 - 75% अंक) के बीच रैंक हासिल करनी होगी। सीएसई के लिए प्रारंभिक रैंक 76 है और समापन रैंक 159 है।
आईआईटी मद्रास में दाखिले के लिए 12वीं में पीसीएम लेकर पढ़ाई करनी होगी। इसके बाद जेईई मेन्स और जेईई एडवांस दोनों परीक्षा में अच्छा स्कोर करना होगा। वहीं छात्रों को 12वीं कक्षा में कम से कम 75% अंकों के साथ उतीर्ण होना होगा। यहां जानिए आईआईटी बॉम्बे में कैसे मिलता है दाखिला और जेईई एडवांस्ड 2025 में कितने अंक चाहिए?
यह भी पढ़ें- ये 5 आईआईटी हैं जेईई टॉपर्स की पहली पसंद | Top IIT
रैंकिंग की बात करें तो हाल ही में आई World Reputation Rankings 2025 में आईआईटी मद्रास को भारत के बेस्ट कॉलेज की रैंकिंग लिस्ट में शामिल किया गया। IIT मद्रास 201-300 के बीच रैंकिंग में भारत के बेस्ट कॉलेजों की लिस्ट में शामिल किया गया। वहीं NIRF Ranking 2024 के अनुसार, आईआईटी मद्रास पहले स्थान पर बना रहा। यह छठी बार लगातार देश का सबसे अच्छा शैक्षणिक संस्थान रहा। आईआईटी मद्रास ने ओवरऑल रैंकिंग में पहला स्थान हासिल किया और इनोवेशन और रिसर्च कैटेगरी में दूसरा स्थान हासिल किया।
Published on:
21 Feb 2025 03:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
