
UGC NET 2025 Registration Begins: यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स के लिए काम की खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है, ugcnet.nta.ac.in
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए कैंडिडेट्स 7 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क जमा करने के लिए कैंडिडेट्स के पास 8 मई तक का समय होगा। वहीं सुधार विंडो 9 मई से 10 मई तक खुली रहेगी। परीक्षा का आयोजन 21 जून से 30 जून तक कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में किया जाएगा। इस बार एनटीए की ओर से 85 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन होगा।
यूजीसी नेट परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए जनरल कैंडिडेट्स को आवेदन शुल्क के रूप में 1150 रुपये देना होगा। वहीं EWS और अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमी लेयर) से संबंधित कैंडिडेट्स को 600 रुपये का भुगतान करना होगा। एससी और एसटी श्रेणी और ट्रांसजेंडर के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 325 रुपये का भुगतान करना होगा।
Published on:
17 Apr 2025 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
