
UGC New Rule: यूजीसी प्रमुख जगदीश कुमार के अनुसार भारतीय विश्वविद्यालयों और उच्च शिक्षा संस्थानों में साल में दो बार दाखिला मिलेगा। विदेशी विश्वविद्यालयों की तरह भारत में भी दो साल में दो बार मिलेगा एडमिशन का मौका। यूजीसी ने इस योजना को मंजूरी दे दी है। हालांकि, इसे अनिवार्य नहीं किया गया है।
ये नियम नए सत्र 2024-25 से लागू होंगे। नए सत्र से उच्च शिक्षण संस्थानों में छात्रों को साल में दो बार प्रवेश मिलेगा। यूजीसी चेयरमैन ने आगे बताया है कि साल में दो बार एडमिशन होने से छात्रों के बीच उत्साह बना रहेगा, इसका कारण है दो बार मौका मिलना।
यूजीसी चेयरमैन एम जगदीश कुमार (UGC Chairman M Jagdesh Kumar) ने ये भी स्पष्ट किया है कि विश्वविद्यालयों के लिए द्विवार्षिक प्रवेश देना अनिवार्य नहीं होगा और वे उच्च शिक्षा संस्थान जिनके पास बेसिक स्ट्रक्चर और फैकल्टी है, वे ही इस मौके का उपयोग कर सकते हैं।
वर्तमान में साल में एक बार ही विश्वविद्यालयों में एडमिशन मिलता है। जुलाई-अगस्त से सत्र की शुरुआत होती है। वहीं अब नए नियम के तहत जुलाई-अगस्त और जनवरी-फरवरी में भी एडमिशन होंगे। एम जगदीश का कहना है कि कई बार एडमिशन न मिलने के कारण कई छात्रों का साल बर्बाद हो जाता है। वहीं दो बार एडमिशन की योजना से ऐसा नहीं होगा।
Updated on:
12 Jun 2024 05:27 pm
Published on:
12 Jun 2024 05:04 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
