विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) ने छात्रों के हित में बड़ा कदम उठाते हुए निजी कॉलेज तथा विश्वविद्यालयों द्वारा प्रोफेशनल कोर्सेज में वसूली जा रही मनमानी फीस पर लगाम लगाने की तैयारी कर ली है। देश भर के सभी निजी, अनुदानित व गैर अनुदानित विश्वविद्यालय या कॉलेजों में चल रहे प्रोफेशनल कोर्सेस की फीस अब UGC ही0 तय करेगा। इस फैसले का असर एमबीए, इंजीनियरिंग, बीबीए, बीसीए, एमसीए, बीबीए एलएलबी, बीए एलएलबी और अन्य प्रोफेशनल कोर्सेस पर पड़ेगा।