
छत्तीसगढ राज्य ओपन स्कूल 12वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, 98.20 फीसदी स्टूडेंट्स हुए पास
UBSE Result 2020 Date: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की ओर से जल्द ही 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किये जाएंगे। परिणाम का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए अच्छी खबर है। ताजा जानकारी के मुताबिक परिणामों की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी । मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक परिणाम जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट ubse.uk.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक करते रहें।
वहीं इस बारे में स्कूल शिक्षा निदेशक आरके कुंवर ने मीडिया रिपोर्ट से बात करते हुए कहा कि अगस्त मध्य तक परिणाम जारी होने की उम्मीद थी। लेकिन अब रिजल्ट जुलाई के आखिरी में ही घोषित किया जाएगा। उम्मीदवार परिणामों की जांच करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी चेक कर सकते हैं। बता दें कि कक्षा 10, 12 के लिए बोर्ड परीक्षा मार्च में निर्धारित की गई थी, लेकिन महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं बाधित हो गई थी। हालांकि शेष प्रश्न पत्रों की परीक्षाएं 15 जुलाई से 20 जुलाई तक आयोजित की गई थी। इस दौरान कुछ छात्र परीक्षाओं में शामिल नहीं हो पाए थे क्योंकि वे रेड जोन से थे। इस वजह से ऐसे स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल नहीं हुए थे।
रिजल्ट ऐसे करें चेक
- UBSE की आधिकारिक साइट ubse.uk.gov.in पर जाएं।
- अब यहां होम पेज पर उपलब्ध यूबीएसई रिजल्ट 2020 लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां उम्मीदवारों को रोल नंबर और अन्य विवरण दर्ज करना होगा।
- आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
- रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें या प्रिंट ले लेवें।
Published on:
24 Jul 2020 01:23 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
