
UK Board Result 2018: 26 मई को जारी हो रहे है नतीजे, यहां करें चेक
उत्तराखंड बोर्ड के परीक्षार्थियों के रिजल्ट का इंतजार अब खत्म होने को है। UK Board Result 2018 की तारीख फिक्स हो गई है। इस बार हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 26 मई 2018 को आ रहा है। परिणाम माध्यमिक शिक्षा निदेशक आरके कुंवर प्रात: 11 बजे उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद के सभागार में घोषित किया जाएगा।
बता दें पिछले वर्ष की तुलना में इस बार परिणाम चार दिन पहले घोषित किया जा रहा है। पिछले साल यह परिणाम 30 मई को जारी किया गया था। साल 2018 में दोनों परीक्षाओं में कुल 2,81,826 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिसमें हाईस्कूल के 1,32,381 व इंटर के 1,49,445 परीक्षार्थी शामिल थे। प्रदेश में परीक्षा के लिए कुल 1309 केंद्र बनाए गए थे।
इस बार बोर्ड परीक्षाओं की शुरुआत 5 मार्च से हुई थी जो कि 27 मार्च तक चली थी। हाई स्कूल की एग्जाम 6 मार्च से शुरू हुई थी। सभी स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट उत्तराखंड बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in और results.nic.in पर लॉग इन करके देख सकते हैं।
Published on:
22 May 2018 07:11 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
