
Uniraj Revise Time Table Exam 2020
Rajasthan University exam datesheet 2020: राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर के समस्त संघटक कॉलेजों के प्रथम और द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों तथा पीजी विभागों में अध्ययनरत स्नातकोत्तर सेमेस्टर द्वितीय के विद्यार्थियों को प्रोविजनल रूप से अगली कक्षा में अस्थाई क्रमोन्नत हेतु पुनः प्रवेश फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पूर्व में 5 जुलाई 2020 है जिसे बढाकर 10 जुलाई 2020 कर दिया गया है।
राज्य सरकार ने कोरोना महामारी के संक्रमण के कारण इस वर्ष प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और तकनीकी शिक्षण संस्थानों में स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की अध्यक्षता में शनिवार को मुख्यमंत्री निवास पर हुए एक उच्चस्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।
गहलोत ने कहा कि कोरोना महामारी के परिदृश्य को देखते हुए इस वर्ष उच्च एवं तकनीकी शिक्षा के स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगी तथा सभी विद्यार्थियों को बिना परीक्षा के अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। प्रमोट होने वाले विद्यार्थियों के अंकों के निर्धारण के संबंध में भारत सरकार मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से आगामी कुछ दिनों में जारी होने वाले दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर निर्णय लिया जाएगा।
Published on:
05 Jul 2020 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
