शिक्षा

UP B.ED 2025: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख आगे बढ़ी, इस तारीख तक कर सकते हैं अप्लाई

UP B.ED Form: आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 (लेट फीस के साथ 2,000) रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे।

2 min read
Mar 31, 2025
UP B.ED 2025

UP BEd JEE 2025: उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। UP BEd JEE 2025 के लिए आवेदन करने की समय-सीमा बढ़ा दी गई है। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा आवेदन की अंतिम तारीख को 30 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दिया गया है। पहले यह तारीख 25 मार्च 2025 निर्धारित थी। इच्छुक उम्मीदवार अब बिना विलंब शुल्क के 30 अप्रैल 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in से किया जा सकता है।

UP B.ED 2025: जान लें महत्वपूर्ण तारीखें

नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि: 6 फरवरी 2025

आवेदन प्रक्रिया प्रारंभ: 15 फरवरी 2025

बिना विलंब शुल्क आवेदन की अंतिम तिथि: 30 अप्रैल 2025

लेट फीस के साथ आवेदन की अंतिम तिथि: 1 मई से 5 मई 2025

फॉर्म सुधार विंडो: 6 मई से 9 मई 2025

एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि: 25 मई 2025

परीक्षा तिथि: 1 जून 2025

UP B.ED 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए UP BEd JEE 2025 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।

आवश्यक विवरण दर्ज कर रजिस्ट्रेशन पूरा करें।

आवेदन पत्र भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।

निर्धारित आवेदन शुल्क जमा करें।

आवेदन पत्र को सबमिट करें और प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।

UP BEd 2025 Registration Form: इतना देना होगा आवेदन शुल्क

आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 (लेट फीस के साथ 2,000) रूपये आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे। वहीं यूपी के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवार को 700 (लेट फीस के साथ 1,000) और अन्य राज्यों के एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 1,400 (लेट फीस के साथ 2,000) रूपये देने होंगे।

UP B.ED Form 2025: ये होनी चाहिए योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास सामान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को न्यूनतम 50% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही एससी/एसटी वर्ग को न्यूनतम 45% अंकों के साथ ग्रेजुएशन या मास्टर की डिग्री होनी चाहिए। बीई/बीटेक अभ्यर्थी के पास गणित और साइंस विषयों के साथ कम से कम 55% अंक होना अनिवार्य है। ग्रेजुएशन अंतिम वर्ष के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं।

Updated on:
31 Mar 2025 04:21 pm
Published on:
31 Mar 2025 04:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर