शिक्षा

UP B.Ed Counselling 2025: बीएड 2025 काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें डिटेल्स

UP B.Ed में चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 से शुरू होगी और यह प्रक्रिया 12 अगस्त तक जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 750 रुपए का भुगतान करना होगा।

less than 1 minute read
Jul 30, 2025
UP B.Ed Counselling 2025(Image-Freepik)

UP B.Ed Counselling 2025: यूपी बीएड 2025 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी, झांसी की ओर से उत्तर प्रदेश बैचलर आफ एजुकेशन संयुक्त परीक्षा की काउंसलिंग आज यानी 30 जुलाई से शुरू कर दी गई है। जो भी उम्मीदवार इसमें रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वे रजिस्ट्रेशन फॉर्म भर सकते हैं। दो चरणों में यह काउंसलिंग प्रक्रिया आयोजित की जाएगी। काउंसलिंग में रजिस्ट्रेशन आधिकारिक वेबसाइट bu.jhansi.ac. in पर जाकर किया जा सकता है।

यूपी बीएड में चॉइस फिलिंग प्रक्रिया 31 जुलाई 2025 से शुरू होगी और यह प्रक्रिया 12 अगस्त तक जारी रहेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो उम्मीदवारों को 750 रुपए का भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, यूपीआई या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

OICL में असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती: 50,000 रुपये तक सैलरी, जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया

UP B.Ed Counselling 2025: ऐसे कर पाएंगे रजिस्ट्रेशन


आवेदन के लिए सबसेपहले बुंदलेखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाना होगा।
वेबसाइट पर यूपी बीएड जेईई 2025 काउंसलिंग के ऑप्शन पर क्लिक करें।
जरुरी डिटेल्स भरकर लॉगिन कर लें।
लॉगिन करने के बाद डिटेल्स सावधानीपूर्वक भर दें।
सिग्नेचर, फोटो, और जरुरी सेक्शन भर दें।
अंत में रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करके फॉर्म सबमिट कर दें।

UP B.Ed Counsellingमहवपूर्ण तारीखें

क्र.गतिविधितिथि
1.रजिस्ट्रेशन शुरू30 जुलाई 2025
2.चॉइस फिलिंग शुरू31 जुलाई 2025
3.चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि12 अगस्त 2025
4.सीट अलॉटमेंट रिजल्ट13 अगस्त 2025
5.फीस भुगतान व कॉलेज रिपोर्टिंग / अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड14 अगस्त से 25 अगस्त 2025
क्र.गतिविधितिथि
1.सीट रिलीज / सीट मैट्रिक्स (राउंड 2)26 अगस्त 2025
2.रजिस्ट्रेशन शुरू27 अगस्त 2025
3.चॉइस फिलिंग शुरू28 अगस्त 2025
4.चॉइस फिलिंग की अंतिम तिथि31 अगस्त 2025
5.सीट अलॉटमेंट रिजल्ट1 सितंबर 2025
6.फीस भुगतान व कॉलेज रिपोर्टिंग / अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड2 सितंबर से 4 सितंबर 2025

ये भी पढ़ें

JNVST Admission Class 6: जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए आवेदन की तारीख आगे बढ़ी

Also Read
View All

अगली खबर