6 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

School Assembly News Headlines, Dec 26 2025: स्कूल असेंबली के लिए देश विदेश की बड़ी खबरें

Today School Assembly News Headlines, December 26 Dec, 2025: आज के न्यूज में एक करोड़ का ईनामी नक्सली नेता गणेश उइके का मारा जाना, कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का सरकार पर वार, बांग्लादेश में तारिक रहमान का लौटना सहित कई अन्य खबरें शामिल हैं। साथ ही आज का सुविचार भी दिया गया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Dec 25, 2025

Today School Assembly News Headlines 26 december 2025

Today School Assembly News Headlines 26 december 2025(Image-Freepik)

Today School Assembly News Headlines (26 December 2025): इस आर्टिकल में कल दिनभर की जरुरी घटनाओं पर आधारित खबरें दिए गए हैं। इन खबरों से स्कूली बच्चे अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं और स्कूल असेंबली में भी जरुरी हेडलाइन बता सकते हैं। इसमें देश-दुनिया और खेल की कई अहम खबरें शामिल हैं।

Today School Assembly News Headlines, 26 December 2025: देश की जरुरी खबर

  • एक करोड़ का ईनामी नक्सली नेता गणेश उइके मारा गया-ओडिशा के कंधमाल जिले में सुरक्षाबलों ने एक बड़े एनकाउंटर में शीर्ष नक्सली नेता गणेश उइके समेत चार नक्सलियों को ढेर कर दिया है। साथ ही 5 अन्य नक्सलियों को मुठभेड़ में मार दिया गया।
  • इंस्टाग्राम यूज करने को लेकर भारतीय सेना के जवानों पर सख्ती-अब सेना के जवान और अधिकारी इंस्टाग्राम का उपयोग केवल देखने और निगरानी के लिए कर सकेंगे। भारतीय सेना के जवान किसी प्रकार का पोस्ट नहीं कर पाएंगे और ना ही लाइक या कमेंट कर पाएंगे।
  • क्रिसमस ऐतिहासिक कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्श पहुंचे PM मोदी-क्रिसमस के मौके पर PM मोदी दिल्ली के ऐतिहासिक कैथेड्रल चर्च ऑफ द रिडेम्प्शन में सुबह की प्रार्थना सभा में भाग लिया।
  • कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा का सरकार पर प्रहार, विदेश में राहुल गांधी पर नजर रखी जाती है-कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने सरकार पर आरोप लगाया है कि जब-जब राहुल गांधी विदेश में होते हैं, भारतीय दूतावास के लोग उनपर नजर रखते हैं।
  • ग्रीन या हर्बल टी नहीं कहलाएंगे चाय- FSSAI-FSSAI अनुसार अब 'चाय' सिर्फ उसी उत्पाद को कहा जा सकता है जो Camellia sinensis पौधे से बनी हो। हर्बल या ग्रीन टी को चाय कहकर ब्रांडिंग नहीं की जा सकती है।

World News Headlines for School Assembly: विदेश की जरुरी खबर

  • नाइजीरिया में नमाज के दौरान मस्जिद में हुआ विस्फोट, कई लोगों की हुई मौत-नाइजीरिया के शहर मैदुगुरी में बुधवार रात एक मस्जिद में नमाज के दौरान तेज धमाका हुआ। जिसमें करीब 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि कई घायल भी हुए।
  • 17 साल बाद बांग्लादेश लौटे तारिक रहमान-बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के कार्यवाहक अध्यक्ष तारिक रहमान लंदन से ढाका वापस लौट आये हैं।
  • कमर्शियल ट्रक चलाते हुए अमेरिका में 30 भारतीय नागरिक गिरफ्तार-अवैध रूप से रह रहे 30 भारतीय नागरिकों सहित कुल 49 अवैध प्रवासियों को कैलिफोर्निया में अमेरिकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा (सीबीपी) ने गिरफ्तार किया।

Sports Headlines for School Assembly: खेल की जरुरी खबर

  • विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों में रोहित और विराट नहीं-विजय हजारे ट्रॉफी में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में विराट कोहली और रोहित शर्मा भी बहुत दूर हैं। वहीं अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर भी टॉप 100 में नहीं हैं।
  • बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान-ऑस्ट्रेलिया ने एशेज 2025-26 सीरीज के 26 दिसंबर से खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच यानी बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए अपनी 12 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इसमें टॉड मर्फी की टीम में वापसी हुई है।

आज का सुविचार

'मेहनत कभी धोखा नहीं देती, आज की पढ़ाई ही कल की पहचान बनती है।'


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग