UP B.Ed Result: रिजल्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कौन-से उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। सफल अभ्यर्थियों को बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित काउंसलिंग राउंड में शामिल होना अनिवार्य होगा।
UP B.Ed Result 2025: बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी(BU), झांसी ने आज, 16 जून 2025 को उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अब अपना स्कोरकार्ड यूनिवर्सिटी की वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर देख सकते हैं। यूपी बीएड जेईई 2025 का आयोजन 1 जून को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस वर्ष कुल 3,44,546 अभ्यर्थियों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जिनमें से 3,05,099 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित हुए।
यह खबर भी पढ़ें:-कंप्यूटर साइंस के बाद ये हैं B.tech के सबसे डिमांडिंग ब्रांच
रिजल्ट के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट होमपेज पर 'UP BEd JEE 2025 Result' लिंक पर क्लिक करें।
लॉगिन पेज पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
लॉग इन करते ही आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर दिखाई देगा।
स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लेकर सुरक्षित रखें।
अभ्यर्थी का पूरा नाम
रोल नंबर
कोर्स का नाम और कोड
प्राप्त अंक और कुल अंक
अधिकतम अंक
रिजल्ट की स्थिति (उत्तीर्ण/अनुत्तीर्ण)
जन्मतिथि
माता-पिता का नाम
रिजल्ट जारी होने की तारीख
रिजल्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि कौन-से उम्मीदवार काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए पात्र हैं। सफल अभ्यर्थियों को बीएड कोर्स में प्रवेश के लिए यूनिवर्सिटी द्वारा निर्धारित काउंसलिंग राउंड में शामिल होना अनिवार्य होगा। काउंसलिंग का डिटेल शेड्यूल जल्द ही वेबसाइट पर जारी किया जाएगा।