
UP BEd JEE Registration Begins: बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने उत्तर प्रदेश बैचलर ऑफ एजुकेशन संयुक्त प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। ऐसे कैंडिडेट्स जो इस परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड जमा कर दें। वहीं इस परीक्षा से संबंधित सभी जानकारी के लिए पूरी खबर पढ़ें।
यूपी बीएड जेईई परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मार्च है। वहीं विलंब शुल्क के साथ 15 मार्च तक आवेदन किए जा सकते हैं। कैंडिडेट्स सभी महत्वपूर्ण तिथियां नोट कर लें।
-आवेदन प्रक्रिया शुरू- 15 फरवरी 2025
-अंतिम तारीख (बिना विलंब शुल्क के)- 8 मार्च
-अंतिम तारीख (विलंब शुल्क के साथ)- 15 मार्च
-एडमिट कार्ड रिलीज डेट (संभावित तारीख)- 14 अप्रैल
-परीक्षा की तारीख- 20 अप्रैल
बिना लेट फीस के (8 मार्च तक)
-जनरल/ओबीसी (उत्तर प्रदेश) -1400 रुपये
-एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश)- 700 रुपये
-सभी कैटेगरी (अन्य राज्य) - 1400 रुपये
लेट फीस के साथ (9-15 मार्च 2025)
-जनरल/ओबीसी (उत्तर प्रदेश)- 2000 रुपये
-एससी/एसटी (उत्तर प्रदेश)- 1000 रुपये
-सभी कैटेगरी (अन्य राज्य)- 2000 रुपये
सामान्य और ओबीसी उम्मीदवार- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 50% अंकों के साथ विज्ञान, सामाजिक विज्ञान या मानविकी में स्नातक या स्नातकोत्तर
बीई/बीटेक स्नातक- गणित और विज्ञान में विशेषज्ञता के साथ न्यूनतम 55% अंक
एससी/एसटी उम्मीदवार- प्रासंगिक विशेषज्ञता के साथ स्नातक/स्नातकोत्तर या बीई/बीटेक उत्तीर्ण होना चाहिए
दृष्टिबाधित उम्मीदवार- न्यूनतम योग्यता अंकों में 5% की छूट लागू है
शिक्षा शास्त्री (संस्कृत में बीएड)- तीन साल की शास्त्री डिग्री या समकक्ष में न्यूनतम 50% अंक
अंतिम वर्ष के उम्मीदवार- 2025 में अपनी योग्यता परीक्षा में बैठने वाले भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें काउंसलिंग से पहले पात्रता का प्रमाण देना होगा
-सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं
-होम पेज पर UP BEd JEE 2025 के सेक्शन पर जाएं
-रजिस्ट्रेशन लिंक खोल कर सभी डिटेल्स अपलोड करें
-आवेदन शुल्क जमा करें
-अब कंफर्मेशन पेज डाउनलोड कर लें
Updated on:
15 Feb 2025 01:34 pm
Published on:
15 Feb 2025 12:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
