19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP BOARD 10th, 12th RESULT 2018: अंजली आैर रजनीश ने किया टाॅप, यहां देखें लाइव रिजल्ट

UP BOARD 10th, 12th RESULT 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल ( UP board Class 10th) और इंटरमीडिएट ( UP board Class 12th)

2 min read
Google source verification

image

Yuvraj Singh Jadon

Apr 29, 2018

up board results

UP BOARD 10th, 12th RESULT 2018: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने हाईस्कूल ( UP board Class 10th) और इंटरमीडिएट ( UP board Class 12th) का रिजल्ट जारी कर दिया है। विद्यार्थी स्टूडेंट्स बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in के अलावा एक क्लिक कर पत्रिका की वेबसाइट results.patrika.com पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

75.16 आैर 72.43 प्रतिशत रहा परिणाम -

हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा जबकि इंटर का रिजल्ट 72.43 प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में इलाहाबाद की अंजलि वर्मा ने टॉप किया है। 12वीं में फतेहपुर के रजनीश शुक्ला रहे अव्वल। यूपी बोर्ड की परीक्षाएं 6 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च तक संचालित की गई थीं।

UP board Live Results यहां देखेंः

UP board Class 10th देखने के लिए यहां करें क्लिक ः http://results.patrika.com/up-board-class-10th-result.html

UP board Class 12th देखने के लिए यहां करें क्लिक: http://results.patrika.com/up-board-class-12th-result.html

ये रहे टाॅपर -

हाईस्कूल के टॉपर

अंजली वर्मा- 96.33 फीसदी - शिवकुटी इलाहाबाद
यशश्वी - 94.50 एमआईसी चौक जहाना बाद फतेहपुर

विनय कुमार वर्मा 94.17 सीतापुर

शनि वर्मा-- 94.1 गोंडा


इंटरमीडिएट के टॉपर

रजनीश शुक्ला- 93.20 सर्वोदय इंटर कालेज फतेहपुर

आकाश मौर्य -93.20 बाराबंकी

अन्न्या राय 92.6 फीसदी गाजीपुर

अभिषेक कुमार 92.2 मुराबादाबाद

अजीत पटेल 92.2-- बाराबंकी

11 लाख ने छोड़ी थी परीक्षा -
बोर्ड के अधिकारियों ने इतिहास रचते हुए रिजल्ट अप्रैल में घोषित कर दिए हैं। इस साल कक्षा 12 की परीक्षा के लिए 29,81,327 और 36,55,691 छात्र कक्षा 10 की परीक्षा के लिए रजिस्टर्ड थे। 11 लाख ने परीक्षा छोड़ दी थी।

2017 के मुकाबले कम रहा 2018 परीक्षा परिणाम -

साल 2017 में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) द्वारा जारी हाईस्कूल ( UP board Class 10th) का परीक्षा परिणाम 81.18 प्रतिशत और इंटरमीडिएट ( UP board Class 12th) का रिजल्ट 82.62 रहा था। जबकि इस बार हाईस्कूल का रिजल्ट 75.16 प्रतिशत रहा जबकि इंटर का रिजल्ट 72.43 प्रतिशत रहा है।

रिजल्ट देखने के लिए याद रखें ये जरूरी बातें-
यूपी बोर्ड रिजल्ट से पहले ज्यादातर छात्र काफी उत्साहित हो जाते हैं और ऑनलाइन परिणाम देखने के समय कई गलतियां कर बैठते हैं। ऐसा करने से उन्हें बचना चाहिए। छात्रों को यूपी बोर्ड रिजल्ट देखने से पहले कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। एकसाथ कई छात्रों के वेबसाइट खोलने के कारण साइट क्रैश हो सकती है। ऐसे में घबराएं नहीं और धैर्य बनाएं रखें। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट को ट्रैक करते रहें। यूपी बोर्ड रिजल्ट 2018 देखने के बाद उसकी एक कॉपी सुरक्षित जरूर रख लें। रिजल्ट आने से पहले ही अपने पास एडमिट कार्ड जरूर तैयार रखें।

UP board Class 10th देखने के लिए यहां करें क्लिक ः http://results.patrika.com/up-board-class-10th-result.html

UP board Class 12th देखने के लिए यहां करें क्लिक: http://results.patrika.com/up-board-class-12th-result.html