
UP Board Exam 2022
UP Board Date Sheet 2021 : उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। डेटशीट के मुताबिक, यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू हो जाएंगी। हाईस्कूल की परीक्षाएं 10 मई को समाप्त होंगी, वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा 12 मई को समाप्त हो जाएगी। परीक्षा दो शिफ्टों में होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 8 बजे 11.15 बजे तक और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक आयोजित होगी। डिप्टी सीएम व माध्यमिक शिक्षा मंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने बोर्ड परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया है। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं में कुल 56,03,813 विद्यार्थी पंजिकृत हैं।
हाईस्कूल की परीक्षा 12 कार्य दिवस और इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 कार्य दिवस में संपन्न होगी। डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने बताया कि परीक्षाओं में कोविड-19 प्रोटोकॉल का पूरा पालन किया जाएगा। जैसे सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क पहनना, सैनिटाइजेशन इन सभी का खास ध्यान रखा जाएगा। परीक्षा केंद्रों पर नक़ल रोकने के लिए सख्ती बरती जाएगी।
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 छात्र और 13,20,290 छात्राएं यानी कुल 29,94,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं। जबकि इंटर में 14,73,771 छात्र और 11,35,730 छात्राएं यानी कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं।
परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा करते समय डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा, 'परीक्षा तिथियों का ऐलान समय से कर दिया गया है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा की तैयारी के लिए काफी समय मिला है। परीक्षा को एक पर्व मानते हुए प्रसन्नचित होकर पूर्ण मनोयोग व उत्साह के साथ विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हों।'
Published on:
10 Feb 2021 04:46 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
