20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2024: छात्रों को परेशानी हो तो यहां संपर्क करें…यूपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर 

छात्रों की परेशानी दूर करने के लिए यूपी बोर्ड द्वारा टोल फ्री नंबर जारी किया गया है।

2 min read
Google source verification
UP Board Toll Free Number

UP Board Toll Free Number 2024: यूपी बोर्ड से परीक्षा दी है? आपके लिए काम की खबर है। बोर्ड ने रिजल्ट से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए टोल फ्री नंबर (UP Board Toll Free Number) जारी किया है। ऐसे छात्र जिन्हें यूपी बोर्ड 10वीं या 12वीं के नतीजों को लेकर कोई समस्या हो तो वे बोर्ड द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। यहां सभी छात्र-छात्राओं की समस्या का समाधान किया जाएगा।

यूपी बोर्ड ने जारी किया टोल फ्री नंबर (UP Board Toll Free Number)

यूपी बोर्ड द्वारा जो टोल फ्री नंबर जारी किया गया है वो- 1800-180-5310 और 1800-180-5312 है। यदि छात्रों को रिजल्ट संबंधित कोई भी परेशानी हो तो वे अपनी यहां हल पा सकते हैं। यूपी बोर्ड द्वारा छात्रों की परेशानी दूर करने के उद्देश्य से यह टोल फ्री नें

यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन, ऐसे करें अप्लाई

कब जारी हुआ था रिजल्ट (UP Board Result 2024) 

बता दें, 20 अप्रैल को यूपी बोर्ड की ओर से 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम जारी किए गए थे। इस बार करीब 55 लाख छात्र-छात्राओं ने यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं दी थी। 10वीं कक्षा की परीक्षा में कुल 29,99,407 छात्रों ने भाग लिया। वहीं इंटर स्कूल की परीक्षा में कुल 25,25,308 छात्रों ने भाग लिया था। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च के बीच आयोजित की गई थी। परीक्षा दो पालियों में हुई थी। 

यूपी बोर्ड टॉपर (UP Board Topper)

यूपी बोर्ड 10वीं कक्षा में प्राची निगम ने टॉप किया है। दूसरे स्थान पर छह बच्चे संयुक्त रूप से हैं। यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में हाई स्कूल में 86.05 प्रतिशत बालक पास हुए और 93.40 प्रतिशत बालिका पास हुईं। इस तरह लड़कियों का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। जबिक 12वीं बोर्ड के परिणाम की बात करें तो यहां भी लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में 77.78 प्रतिशत बालक और 88.4 2 फीसदी बालिका पास हुईं। 12वीं यूपी बोर्ड की परीक्षा में शुभम वर्मा ने टॉप किया।