
UP Home Guard Vacancy 2025(AI Generated Image)
UP Home Guard Vacancy 2025: उत्तर प्रदेश सरकार ने राज्य के युवाओं के लिए एक बड़ी भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर ली है। मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक, राज्य सरकार ने होमगार्ड विभाग में रिक्त पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। यह भर्ती जुलाई 2025 से शुरू होने की संभावना है, जिसके अंतर्गत करीब 44,000 पदों को भरा जाएगा। हालांकि अभी आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है।
होमगार्ड पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास होना अनिवार्य होगा। हालांकि आधिकारिक अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है, लेकिन पिछली भर्तियों के आधार पर यही योग्यता मानी जा रही है।
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए। इस भर्ती में महिलाओं के लिए कुल पदों में 20 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान रहेगा, ताकि उन्हें ज्यादा अवसर मिल सके। इसके अलावा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य आरक्षित वर्गों को सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षण मिलेगा।
सूत्रों की मानें तो भर्ती की प्रक्रिया अंतिम चरण में है और इसे जुलाई माह के भीतर शुरू किया जा सकता है। इससे राज्य के उन हजारों युवाओं को रोजगार का मौका मिलेगा जो लंबे समय से सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे थे।
पासपोर्ट साइज फोटो (साफ और स्पष्ट)
हस्ताक्षर (स्कैन की गई कॉपी)
आधार कार्ड या कोई वैध आईडी प्रमाण
10वीं/12वीं की मार्कशीट या सर्टिफिकेट
जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
निवास प्रमाण पत्र (केवल उत्तर प्रदेश निवासी)
श्रेणी प्रमाणपत्र (ओबीसी/एससी/एसटी/ईडब्ल्यूएस, यदि आरक्षण का दावा कर रहे हैं)
मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट
एनसीसी प्रमाणपत्र (यदि उपलब्ध हो - बोनस अंकों के लिए)
Published on:
08 Jul 2025 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
