UP TGT Exam Postponed: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में प्रवक्ता (PGT) भर्ती 2022 की परीक्षा को एक बार फिर टाल दिया है। यह परीक्षा पहले 18 और 19 जून 2025 को कराई जानी थी, लेकिन आयोग की हालिया बैठक में इसे स्थगित करने का फैसला लिया गया। अब परीक्षा अगस्त के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी, हालांकि नई तारीख अभी घोषित नहीं हुई है।
गौरतलब है कि पहले परीक्षा 20 और 21 जून को होनी थी, लेकिन उसे प्रीपोन कर 18-19 जून कर दिया गया था। अब इसे भी टाल दिया गया है। आयोग को परीक्षा से कम से कम 10 दिन पहले अभ्यर्थियों की एग्जाम सिटी की जानकारी देनी थी, लेकिन 10 जून तक यह सूची जारी नहीं हो सकी। उम्मीद थी कि 8 या 9 जून तक अभ्यर्थियों को उनके परीक्षा केंद्र की सूचना मिल जाएगी, मगर ऐसा नहीं हुआ।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फैसले से उन साढ़े चार लाख से अधिक उम्मीदवारों में रोष है जो पिछले तीन वर्षों से इस परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। आयोग के प्रभारी सचिव देवेंद्र प्रताप सिंह ने जानकारी दी कि परीक्षा को फिलहाल स्थगित कर दिया गया है और नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
PGT के कुल 624 पदों पर वर्ष 2022 में ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, जिसके लिए 4,64,605 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। यानी औसतन एक पद पर करीब 745 दावेदार हैं। इसके अलावा प्रशिक्षित ग्रेजुएट शिक्षक (TGT) की लिखित परीक्षा अभी भी 21 और 22 जुलाई को आयोजित की जानी है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश सरकार ने पहले से मौजूद माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग को भंग कर एकीकृत शिक्षा सेवा चयन आयोग का गठन किया है, जो अब शिक्षक भर्तियों की जिम्मेदारी संभाल रहा है।
Published on:
10 Jun 2025 07:38 pm