
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगन ने UPPSC PCS परीक्षा की पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा के लिए एडमिट कार्डभी जारी कर दिया गया है। यूपी के कुल 1331 केंद्रों पर 22 दिसंबर 2024 को परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। PCS परीक्षा में इस बार करीब 5,76,154 अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में होगा। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से शुरू होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 बजे से शुरू होगी। परीक्षार्थी को समय अनुसार परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
परीक्षा में नकल रोकने के उद्देश्य से पुरुष अभ्यर्थियों का केंद्र मंडल के बाहर दिया गया है और महिला अभ्यर्थियों का केंद्र उनके गृह जिले के बाहर आवंटित किया गया है। लेकिन दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इसके बाद भी अगर कोई कैंडिडेट नकल जैसी गतिविधियों में संलप्ति पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। यूपी सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम 2024 के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी।
Updated on:
12 Dec 2024 11:30 am
Published on:
12 Dec 2024 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
