
UPPSC Prelims Results declared, UPPSC Prelims Results, UPPSC Result, uppcs pre result, UPPSC PCS Result 2017,
UPPSC Prelims Result 2017 : यूपीपीसीएस ने प्रशासनिक सेवा एवं अधीनस्थ सेवा प्री परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। UPPSC इलाहाबाद ने आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवाएं (मुख्य) परीक्षा -2017 के लिए योग्य उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की है। उम्मीदवार जो यूपीपीएससी संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा के लिए सर्च कर रहे हैं, पूर्व परीक्षा परीक्षा परिणाम यहां दिए गए चरणों के अनुसार आप देख सकते हैं। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) के अनुसार, परीक्षा के लिए 4,55,297 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। जो परीक्षा में केवल 2,46,654 उम्मीदवार उपस्थित हुए थे
UPPSC Prelims Result 2017: संयुक्त राज्य / अपर अधीनस्थ सेवाएं प्रारंभिक परीक्षा परिणाम घोषित @ uppsc.up.nic.in; यहा देखें
उम्मीदवार जो UPPSC Prelims Result 2017 या संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा के लिए परिणाम सर्च कर रहे हैं वे निम्न चरणों के बाद अपने परिणामों की जांच कर सकते हैं:
सर्वप्रथम उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/CandidateHomePage.html पर जाएं
इसके बाद वेबसाइट के दाईं ओर स्थित होमपेज पर दिए गए परिणामों के लिंक पर क्लिक करें।
इस खुलने वाले पृष्ठ पर अपने परिणामों की जांच करें
उम्मीदवार अपने रोल नंबर एंटर करके जांच कर सकते हैं:
अधिक जानकारी के लिए और परिणाम देखने के लिए यहां क्लिक करें
उम्मीदवार जो UPPSC Prelims Result 2017 या संयुक्त राज्य / ऊपरी अधीनस्थ सेवा के परिणामों की सर्च कर रहे हैं, उनके पास अपने रोल नंबर / पंजीकरण संख्या उयाद रखनी है । आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट पर सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर को प्रकाशित किया है।परीक्षा पास कर चुके अभ्यर्थी मैं एग्जाम के लिए पात्र हैं।
परीक्षा के नतीजों को लेकर पिछले दिनों कुछ सवाल उठे थे। पिछले साल पहले तो सितंबर महीने में और फिर 11 दिसंबर को भी आंदोलन करने पहुंचे छात्रों को आयोग ने विशेषज्ञों की कमी का हवाला देते हुए परिणाम जारी करने में दो से चार महीने की और मोहलत मांगी। पीसीएस मुख्य परीक्षा 2016 का परिणाम जारी नहीं हो सका है था जिसके बाद आयोग ने 24 सितंबर 2017 को पीसीएस (प्रारंभिक) परीक्षा कराई। इसका परिणाम तीन महीने में भी तैयार नहीं कर सका।
Published on:
20 Jan 2018 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
