
UPPSC Staff Nurse Mains Admit Card: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने 19 फरवरी 2025 को यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स एडमिट कार्ड 2023 जारी कर दिया है। परीक्षा नजदीक है। ऐसे में परीक्षार्थी अपना एडमिट कार्ड यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से डाउनलोड कर लें।
ऐसे कैंडिडेट्स जो स्टाफ नर्स आयुर्वेद (महिला/पुरुष) मुख्य (लिखित) परीक्षा-2023 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
UPPSC Staff Nurse Mains परीक्षा का आयोजन 23 फरवरी 2025 को एक ही पाली में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन लखनऊ जिले के उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के परीक्षा भवन (ग्राउंड फ्लोर), कैंप कार्यालय, सेक्टर-डी अलीगंज, लखनऊ में होगा।
परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने के निर्धारित समय से 1 घंटा 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा शुरू होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा और हॉल टिकट में उल्लिखित निर्धारित तिथि और समय पर दो फोटो और आईडी प्रूफ की मूल और फोटोकॉपी के साथ परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
-यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाएं
-व्हाट्स न्यू सेक्शन पर क्लिक करें और एक नया पेज खुलेगा
-होम पेज पर उपलब्ध यूपीपीएससी स्टाफ नर्स मेन्स एडमिट कार्ड 2023 लिंक पर क्लिक करें
-लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
-आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा
-एडमिट कार्ड जांचें और पेज डाउनलोड करें
जो उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके हैं वे मुख्य परीक्षा में बैठने के पात्र हैं। पंजीकरण प्रक्रिया 21 अगस्त को शुरू हुई और 29 सितंबर 2023 को समाप्त हुई। यह भर्ती अभियान संगठन में 2240 स्टाफ नर्स पदों को भरेगा। अधिक संबंधित विवरण के लिए उम्मीदवार यूपीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
Updated on:
20 Feb 2025 11:56 am
Published on:
20 Feb 2025 09:54 am

बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
