UPSC CMS Admit Card 2025 Download: यूपीएससी सीएमएस एडमिट कार्ड 2025 जारी कर दिया गया है। जिन उम्मीदवारों ने UPSC Combined Medical Services Exam 2025 के लिए आवेदन किया था, वे अब अपना एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं।
UPSC CMS Admit Card 2025 Download: यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) ने कंबाइंड मेडिकल सर्विस (CMS) परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, वे अब ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। यह परीक्षा भारत सरकार के विभिन्न मेडिकल विभागों में मेडिकल ऑफिसर जैसे पदों पर नियुक्ति के लिए आयोजित की जाती है।
UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं।
होमपेज पर "Admit Card" सेक्शन पर क्लिक करें।
'E-Admit Card for Combined Medical Services Examination 2025' लिंक को चुनें।
मांगी गई जानकारी जैसे रजिस्ट्रेशन आईडी या रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
सबमिट करते ही आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा।
एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
UPSC CMS 2025 परीक्षा 20 जुलाई 2025 को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जाएगी। परीक्षा में दो पेपर होंगे।
Paper 1: इसमें General Ability, General Medicine और Pediatrics से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे। कुल अंक 250 होंगे।
Paper 2: इसमें Surgery, Gynecology & Obstetrics और Preventive & Social Medicine से संबंधित सवाल होंगे, जिनके भी कुल 250 अंक होंगे।
प्रत्येक पेपर की अवधि दो घंटे रखी गई है और परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। ऐसे में उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे सही और सटीक उत्तर ही दें।
UPSC CMS परीक्षा हर साल हजारों मेडिकल ग्रेजुएट्स के लिए एक बड़ा अवसर होती है। इसके माध्यम से उन्हें सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में कार्य करने का मौका मिलता है। इस साल भी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है।
अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा से पहले एडमिट कार्ड पर दर्ज निर्देशों को ध्यान से पढ़ लें और समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें। अधिक जानकारी के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट विजिट करें।