8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UPSC CSE Prelims Result 2025: जल्द जारी होगा यूपीएससी प्रीलिम्स रिजल्ट, इस वेबसाइट से सीधे देखें परिणाम

UPSC: इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, प्रत्येक शिफ्ट दो घंटे की थी। परीक्षा में दो पेपर (GS Paper 1 और GS Paper 2) शामिल थे, जिनकी पीडीएफ आंसर-की और क्वेश्चन पेपर अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jun 05, 2025

UPSC CSE Prelims Result 2025

UPSC(Symbolic AI Generated Image)

Union Public Services Commission(UPSC) सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 के नतीजे जल्द ही जारी करने वाला है। हालांकि आयोग ने अभी तक रिजल्ट की सटीक तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन संभावना है कि यह जून के दूसरे सप्ताह तक सामने आ सकता है। आमतौर पर UPSC परीक्षा के लगभग 15 दिन बाद परिणाम जारी कर देता है।

यह खबर भी पढ़ें:-IGNOU June 2025 TEE Hall Ticket हुआ जारी, 12 जून से 19 जुलाई तक होंगी परीक्षाएं

UPSC: पिछली वर्षों की समय-सीमा से संकेत

पिछले वर्षों की बात करें तो 2024 में परीक्षा 16 जून को हुई थी और रिजल्ट 1 जुलाई को जारी हुआ था। वहीं, 2023 में प्रारंभिक परीक्षा 28 मई को आयोजित की गई थी और उसका परिणाम 12 जून को आया था। इन उदाहरणों से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 के लिए भी परिणाम 14 जून के आसपास घोषित हो सकता है। हालांकि उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक अपडेट का इंतजार करें और केवल आधिकारिक वेबसाइट से ही जानकारी प्राप्त करें।

UPSC CSE Prelims Result 2025: कहां और कैसे देखें अपना रिजल्ट?

रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर ‘UPSC CSE Prelims 2025 Result’ लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद एक पीडीएफ फाइल खुलेगी, जिसमें चयनित उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे।
अपनी जानकारी जल्दी खोजने के लिए Ctrl+F दबाएं (मोबाइल पर सर्च फंक्शन का इस्तेमाल करें)।
रिजल्ट फाइल को भविष्य की जरूरत के लिए सेव या प्रिंट कर लें।

UPSC Result: परीक्षा पैटर्न और अगला चरण

इस वर्ष प्रारंभिक परीक्षा 25 मई को दो शिफ्टों में आयोजित की गई थी, प्रत्येक शिफ्ट दो घंटे की थी। परीक्षा में दो पेपर (GS Paper 1 और GS Paper 2) शामिल थे, जिनकी पीडीएफ आंसर-की और क्वेश्चन पेपर अब आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर उपलब्ध है। जो उम्मीदवार इस प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, वे मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए पात्र होंगे। मुख्य परीक्षा में चयन होने के बाद अभ्यर्थियों को इंटरव्यू राउंड से गुजरना होगा।

UPSC: नए पोर्टल से अब सुविधा और आसान

UPSC ने हाल ही में उम्मीदवारों की सुविधा के लिए एक नया पोर्टल लॉन्च किया है। upsconline.nic.in। इस पोर्टल के माध्यम से न केवल आवेदन करना आसान हुआ है, बल्कि उम्मीदवार यहां से अपने रिजल्ट और अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं। यह पोर्टल सक्रिय है और भविष्य में सभी प्रमुख सूचनाएं यहीं उपलब्ध होंगी।

यह खबर भी पढ़ें:-Railway Recruitment 2025: रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए रेलवे में जूनियर इंजिनियर और स्टेनोग्राफर के इतने पदों पर निकली भर्ती