11 जुलाई 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

गृह मंत्रालय से जुड़े कॉलेज में चीफ इंस्ट्रक्टर समेत कई पदों के लिए निकाली Vacancy, जानें डिटेल्स

NFSC Vacancy: चीफ इंस्ट्रक्टर और लैब टेक्नीशियन ग्रेड-I को लेवल-07 (ग्रुप-बी) के अनुसार वेतन मिलेगा। वहीं सीनियर इंस्ट्रक्टर को लेवल-06 के तहत वेतन दिया जाएगा।

भारत

Anurag Animesh

Jun 16, 2025

NFSC Vacancy
NFSC Vacancy(Image Credit-Freepik)

NFSC Vacancy: नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए बढ़िया मौका सामने आया है। अगर आप सरकारी कॉलेज में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए अहम है। गृह मंत्रालय के अधीन कार्यरत National Fire Service College(NFSC),Nagpur ने कुछ प्रमुख पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार NFSC की आधिकारिक वेबसाइट nfscnagpur.nic.in और महानिदेशालय अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा एवं होम गार्ड्स की साइट dgfscdhg.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति (Deputation) के आधार पर की जा रही है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार वेतन और सुविधाएं प्रदान की जाएंगी।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

NFSC Vacancy: वेतनमान

चीफ इंस्ट्रक्टर और लैब टेक्नीशियन ग्रेड-I को लेवल-07 (ग्रुप-बी) के अनुसार वेतन मिलेगा। वहीं सीनियर इंस्ट्रक्टर को लेवल-06 के तहत वेतन दिया जाएगा। उम्मीदवार आवेदन करने से पहले पूरा नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ लें और सभी आवश्यक पात्रताओं की जांच कर लें। आवेदन निर्धारित प्रारूप में मांगा गया है, जो उपरोक्त वेबसाइटों से प्राप्त किया जा सकता है।

जरुरी जानकारी

यह भर्ती भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले महानिदेशालय अग्निशमन सेवाएं, नागरिक सुरक्षा एवं गृह रक्षक के माध्यम से संचालित की जा रही है। जो भी उम्मीदवार लंबे समय से अच्छे पद की तलाश में हैं, उनके लिए यह बेहतरीन मौका है।

सीट वितरण

पद का नामरिक्तियां
चीफ इंस्ट्रक्टर01
लैबोरेट्री टेक्नीशियन ग्रेड-I06
सीनियर इंस्ट्रक्टर02
कुल पद09

यह खबर भी पढ़ें:-SSC Delhi Police, CAPF SI भर्ती का नोटिफिकेशन टला, आयोग ने बताई ये वजह, देखें नोटिस